Hindi Samachar 2 मार्च: खारकीव में रूस के हमले हुए तेज, यूक्रेन का दावा- 6000 रूसी सैनिक मारे गए

Hindi Samachar 2 March: रूसी हमले के बाद युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के भारत के अभियान ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत पिछले 24 घंटों में भारत के लिए छह उड़ानें रवाना हुई हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Hindi Samachar
2 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 2 March: रूस के सैन्य अभियान से बुरी तरह प्रभावित पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने छात्रों सहित अपने नागरिकों को बुधवार को सलाह दी कि अपनी रक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वे तुरंत खारकीव छोड़ दें। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के 10 महीने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को नगर निकायों में भी पूरे विपक्ष का सूपड़ा साफ करते हुए राज्य की 107 नगरपालिकाओं में से 102 में जीत दर्ज की है। भुगतान स्टार्ट-अप भारतपे ने सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर को उनके कथित गलत आचरण के कारण कंपनी में सभी पदों से हटा दिया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

यूक्रेन में पाकिस्तानी छात्रों ने महसूस की तिरंगे की ताकत, बॉर्डर तक पहुंचाने में भारतीय छात्रों ने की मदद

यूक्रेन में रूस के हमले के बाद वहां स्थितियां विकट हो गई है। वहां पढ़ाई करने वाले छात्र यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंच रहे हैं। भारतीय छात्रों को वहां से निकालने के लिए सरकार रेस्क्यू मिशन चला रही है। पढ़ें पूरी खबर

रूस के विदेश मंत्री का बड़ा बयान- तीसरा विश्व युद्ध परमाणु हथियारों से होगा और यह विनाशकारी होगा

रूस और यूक्रेन के संघर्ष के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है, तो इसमें परमाणु हथियार शामिल होंगे और यह विनाशकारी होगा। पढ़ें पूरी खबर

गोलीबारी ही नहीं, भारी बर्फबारी का भी सामना कर रहे हैं यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र, सुनाई आपबीती

रूस-यूक्रेन में जारी जंग के बीच भारतीय छात्रों के लिए भी बड़ी मुश्किल पैदा हो गई है। 'ऑपरेशन गंगा' के तहत हजारों छात्रों को सुरक्षित भारत लाया गया है, जबकि बड़ी संख्‍या में अब भी छात्र मुश्किल में फंसे हुए हैं, जो गोलीबारी के बीच बंकरों में छिपकर रह रहे हैं। वे भारी बर्फबारी का भी सामना कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

तुर्की राष्ट्रपति का पाकिस्तान प्रेम पड़ा भारी ! सीईओ का टूट गया एयर इंडिया से कनेक्शन

इल्केर आयसी ने जिस तरह से एयर इंडिया के सीईओ का पद स्वीकार नहीं किया है। उससे कई तरह के सवाल खड़े हो गए है। खास तौर से यह बात भी उठ रही है कि क्या तुर्की के राष्ट्रपति तैयप अर्दोआन का रवैया उनके खिलाफ गया। पढ़ें पूरी खबर

रूस पर SWIFT प्रतिबंध: 70 साल पुराना सिस्टम फिर आएगा भारत के काम ! रक्षा-कृषि-न्यूक्लियर उपकरणों पर असर

अमेरिका-ब्रिटेन द्वारा रूस पर लगाए गए SWIFT प्रतिबंध का असर दिखने लगा है। रॉयटर्स के मुताबिक देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने प्रतिबंधों को देखते हुए कदम उठाने का फैसला किया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आपस में करीब 8 अरब डॉलर का व्यापार करने वाले भारत और रूस आगे कैसे लेन-देन करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

आईसीसी टी20 रैंकिंग में श्रेयस अय्यर ने लगाई लंबी छलांग, रोहित और विराट को हुआ नुकसान

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच हालिया टी20 सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जड़ने का टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बड़ा फायदा मिला है। अय्यर बल्लेबाजों की टी20 रैकिंग में 27 स्थान की छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

NCB ने कहा- 'आर्यन खान के खिलाफ अभी पूरी नहीं हुई जांच', सबूत न होने वाली खबरों को किया खारिज

ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ सबूत न मिलने की खबरों में एनसीबी के अधिकारियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एनसीबी के अधिकारियों ने कहा है कि ये केवल अफवाहें हैं। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर