Hindi Samachar of 2 November: 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों और लोकसभा की तीन सीटों पर आज उपचुनाव के नतीजे आए हैं। इस उपचुनाव में कुछ जगहों पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नए राजनीतिक दल 'पंजाब लोक कांग्रेस' के गठन की घोषणा की, यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (मंगलवार, 2 नवंबर) की अहम खबरें-
By Elections Result: उपचुनावों के नतीजों के क्या मायने? देश किसके साथ दिवाली मनाना चाहता है?देश
13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों और लोकसभा की तीन सीटों पर आज उपचुनाव के नतीजे आए हैं। उपचुनाव में अक्सर यही होता है कि जहां जिसकी सरकार होती है वही पार्टी जीत जाती है। लेकिन इस उपचुनाव में कुछ जगहों पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया। तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते। पढ़ें पूरी खबर-
Amarinder Singh:अमरिंदर सिंह ने बनाया पंजाब लोक कांग्रेस नाम का राजनीतिक दल, कांग्रेस से दिया इस्तीफा
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और साथ ही नए राजनीतिक दल 'पंजाब लोक कांग्रेस' के गठन की घोषणा की। उन्होंने घोषणा की थी कि वह पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले एक राजनीतिक दल बनाएंगे। पढ़ें पूरी खबर-
Anil Deshmukh:महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 6 नवंबर तक ED की हिरासत में भेजा, मिल सकेगा घर का खाना
मुंबई की एक अदालत ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 6 नवंबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। ED ने धन शोधन के एक मामले में देशमुख को 12 घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया था। पढ़ें पूरी खबर-
West Bengal by-polls:पश्चिम उपचुनाव में TMC ने जीतीं चारों सीट, ममता बनर्जी ने कहा- बंगाल ने नफरत की राजनीति पर विकास को चुना
पश्चिम बंगाल में 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को जीत मिली है। टीएमसी को दिनहाटा 1,64,089 मतों के अंतर से जीत मिली। 64,675 मतों के अंतर से शांतिपुर में जीत मिली। खरदाह में 93,832 मतों के अंतर से जीत मिली, जबकि 1,43,051 मतों के अंतर से गोसाबा में जीत मिली। पढ़ें पूरी खबर-
अब अजित पवार पर आयकर विभाग का एक्शन, जब्त होगी 1000 करोड़ रुपए की संपत्ति
अजित पवार की ये संपत्तियां साउथ दिल्ली एवं गोवा में बताई जा रही हैं। रिपोर्टों की मानें तो अजित पवार को अगले 90 दिनों में साबित करना होगा कि जब्त संपत्तियां अज्ञात एवं अवैध राशि से नहीं खरीदी गई हैं। पढ़ें पूरी खबर-
भारत को अपनी नई एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम S-500 दे सकता है रूस
रूस आने वाले समय में अपने अत्याधुनिक एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम S-500 की आपूर्ति भारत और चीन दोनों को कर सकता है। रशियन फेडरल सर्विस फॉर मिलिट्री-टेक्निकल कोऑपरेशन (FSMTC)के निदेशक दमित्री शुगेव ने यह जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर-
कोहली के बाद केएल राहुल को मिलेगी कप्तानी, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संभालेंगे टीम इंडिया की कमान!
विराट कोहली ने इसी साल सितंबर में घोषणा की दी थी कि वह टी20 विश्व कप 2021 के बाद भारत की टी20 टीम की कप्तान छोड़ देंगे। उसके बाद से कई खिलाड़ियों के नाम में चर्चा में हैं, जो टी20 टीम की बागडोर संभालने के दावे माने जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर-
Jai Bhim Controversy: तमिल की बजाय हिंदी में बोलने पर प्रकाश राज ने एक शख्स को जड़ा थप्पड़, वायरल वीडियो देख फैन्स हुए नाराज
जय भीम फिल्म हाल ही में ऑनलाइन रिलीज हो गई। फिल्म के रिलीज होते ही प्रकाश राज परेशानियों में घिरते नजर आ रहे हैं। फिल्म से जुड़ा प्रकाश राज का एक सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें प्रकाश द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों ने ट्विटर यूजर्स को नाराज कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर-
दो साल बाद सर्राफा बाजार में लौटी रौनक, Dhanteras पर हुआ 7500 करोड़ के सोने-चांदी का व्यापार
पिछले दो सालों में बेहद मंदी की मार झेल रहे सर्राफा व्यापारियों के चेहरे पर दिवाली (Diwali) त्यौहार रौनक लेकर लौटा है। धनतेरस (Dhanteras) के दिन राजधानी दिल्ली सहित देश भर के सरार्फा व्यापारियों ने सोने चांदी के गहनों एवं अन्य सामान का बेहद अच्छा व्यापार किया है। पढ़ें पूरी खबर-
Do You Know:यहां दिवाली पर होती है कुत्तों की पूजा! जानें क्या होता है 'कुकुर तिहार'?
भारत समेत कई देशों में दिवाली मनाई जाती है। हालांकि, सब जगह इसे अलग-अलग नामों और अलग अंदाज में मनाया जाता है। लेकिन, नेपाल में इस त्यौहार से जुड़ी परंपरा थोड़ा अलग है। क्योंकि, नेपाल में इसे 'तिहार' कहा जाता है। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।