Hindi Samachar 2 September: गुजरात चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी ने वादा किया है कि सत्ता में वापस आने पर किसानों का लोन माफ कर दिया जाएगा। वहीं यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार श्री मुरुग मठ के मुख्य महंत शिवमूर्ति मुरुग शरनारू को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दाएं पैर के घुटने में चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
आ गया 'समुंदर का सिकंदर' IAC Vikrant: दो फुटबॉल ग्राउंड जितना बड़ा डेक, चार आइफिल टावर जितना वजन और 30 जेट हो सकेंगे सवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोच्चि में एक कार्यक्रम के दौरान आईएनएस विक्रांत को देश को समर्पित कर दिया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा बोले कि विक्रांत विशाल है, विराट है, विहंगम है। बता दें कि आईएनएस विक्रांत अपने साथ 30 फाइटर प्लेन एक साथ ले जा सकेगा। हथियारों से लैस इस पोत की चौड़ाई 60 मीटर है, जिसमें 15 मंजिल हैं। 1400 से 1600 जवान इस पर रह सकते हैं। 2400 कंपार्टमेंट हैं। इसमें महिला अधिकारियों और नाविकों को समायोजित करने के लिए विशेष केबिन शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर-
गुजरात में किसानों का कर्ज माफ करेंगे, 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे, AAP संयोजक बोले- ये जादू सिर्फ केजरीवाल को आता है
AAP के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में घोषणा करते हुए कहा कि अगर यहां उनकी सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली की गारंटी, दिल्ली में लोगों को 24 घंटे बिजली जीरो बिल ,ये जादू केवल केजरीवाल को आता है किसी और को नहीं आता गुजरात में सरकार बना दो ,सरकार बनने के 3 महीने बाद बिल जीरो आएगा, जितने पुराने बिल है सब माफ करेंगे और 300 यूनिट मुफ्त में देंगे। पढ़ें पूरी खबर-
अशोक गहलोत के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, बाबा रामदेवरा के दर्शन करने पहुंचे थे CM
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार को जैसलमेर पहुचे थे। यहां वो बाबा रामदेवरा के दर्शन करने पहुंचे थे। कड़ी सुरक्षा के बीच जब गहलोत यहां पहुंचे तो लोगों ने उनके सामने ही मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान अशोक गहलोत मुस्कुराते रहे और हाथ हिलाते रहे। पढ़ें पूरी खबर-
कब तक विधायकों को होटल में रखेंगे सीएम हेमंत सोरेन, बाहर आते ही भाग जाएंगे, झारखंड सियासी संकट पर बोले बाबूलाल मरांडी
झारखंड के राजनीतिक संकट पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन अपने ही विधायकों से डरते हैं, कब तक विधायकों को होटल में रखेंगे, बाहर आते ही भाग जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर-
VIDEO: उप-राष्ट्रपति के चेहरे पर यहां तान दी गई पिस्तौल, रह गईं हक्की-बक्की; देखें- आगे क्या हुआ?
अर्जेंटीना की उप-राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज का कत्ल करने का प्रयास किया गया। समर्थकों और भीड़ के सामने उनके चेहरे पर एक शख्स ने आकर पिस्तौल तान दी थी। वह भी बिल्कुल नजदीक आकर। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि वह इस दौरान बाल-बाल बच गईं। यह पूरा वाकया जब हुआ, तो वहां पत्रकार और वीडियो जर्नलिस्ट भी थे, जिनके कैमरे में घटना कैद हो गई। पढ़ें पूरी खबर-
रवींद्र जडेजा घुटने में चोट के कारण एशिया कप 2022 से हुए बाहर, रिप्लेसमेंट के नाम की हुई घोषणा
भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दाएं पैर के घुटने में चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम जडेजा पर नजर रख रही है। जानिए जडेजा की जगह किसे मिला मौका। पढ़ें पूरी खबर-
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शुरू हो रही हैं एडवांस बुकिंग, क्या टूट जाएंगे पुराने सभी रिकॉर्ड्स
णबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज होने में 7 दिन बचे हैं। फिल्म के स्टार्स ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में बिजी है। फिल्म में आलिया रणबीर के अलावा कई स्टार्स मुख्य भूमिका में हैं। इसी बीच वेकअप सिड के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र का नया प्रोमो शेयर किया है। अयान ने प्रोमो शेयर करते हुए बताया कि फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग कल से शुरू हो रही है। पढ़ें पूरी खबर-
तेलंगाना दौरे पर वित्त मंत्री, कहा- MNREGA पर आठ साल में सरकार ने खर्च किए पांच लाख करोड़ रु
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) तीन दिवसीय तेलंगाना दौरे पर हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीते आठ सालों में केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MNREGA) पर पांच लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।