Hindi Samachar 20 August: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के यहां हुई सीबीआई छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गई है। सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जिस आबकारी नीति को लेकर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है, वह इस देश की बहुत अच्छी नीति है। वहीं मानहानि के एक मामले में शनिवार (20 अगस्त, 2022) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत मिली। दिल्ली हाई कोर्ट ने दोनों को इस केस में बरी कर दिया। कोर्ट के फैसले के बाद सिसोदिया ने कहा कि उनके खिलाफ झूठे आरोप कहीं नहीं टिकेंगे। उधर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल किसी को भी लाभ नहीं हुआ है। उन्होंने इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से मिलने वाली कथित तौर पर धमकियों का जिक्र करते हुए खुला चैंलेज दिया है कि जिसे जो करना है, वह कर ले। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
सिसोदिया बोले- मुझे जेल में डालने की है तैयारी, हम भगत सिंह की संतान हैं किसी से नहीं डरते
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के यहां हुई सीबीआई छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी औऱ बीजेपी आमने-सामने आ गई है। सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जिस आबकारी नीति को लेकर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है वह इस देश की बहुत अच्छी नीति है। अगर दिल्ली के उपराज्यपाल साहब ने 48 घंटे पहले उस नीति को हटाने की साजिश के तहत अपना फैसला नहीं बदला होता तो आज दिल्ली को 10,000 करोड़ रुपए का फायदा होता।' पढ़ें पूरी खबर
मानहानि केस में केजरीवाल-सिसोदिया बरीः भगवान, ईमानदारी और सत्य का जिक्र कर बोले डिप्टी CM- न टिकेंगे झूठे आरोप
मानहानि के एक मामले में शनिवार (20 अगस्त, 2022) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत मिली। दिल्ली हाईकोर्ट ने दोनों को इस केस में बरी कर दिया। कोर्ट के फैसले के बाद सिसोदिया ने कहा कि उनके खिलाफ झूठे आरोप कहीं नहीं टिकेंगे। सिसोदिया ने इस बाबत ट्वीट किया, "हमारे खिलाफ लगाया गया कोई भी झूठा आरोप नहीं टिकेगा, हमारे ऊपर किया गया हर मुकदमा ख़ारिज किया जाएगा। भगवान हमारे साथ है.. हम ईमानदारी से काम करते जाएंगे, इनकी हर साजिश फेल होगी और सत्य की हमेशा जीत होगी।" पढ़ें पूरी खबर
'PM मोदी के काल में न हुआ किसी का लाभ', BJP की 'धमकियों' पर बोले KCR- जो करना है, कर लो
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल किसी को भी लाभ नहीं हुआ है। उन्होंने इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से मिलने वाली कथित तौर पर धमकियों का जिक्र करते हुए खुला चैंलेज दिया है कि जिसे जो करना है, वह कर ले। पढ़ें पूरी खबर
Bihar: RJD के मंत्री अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे- तेजस्वी का आदेश! पैर छूने की जगह नमस्ते पर जोर
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के मंत्रियों के लिए कुछ नई गाइडलाइंस जारी की हैं। तेजस्वी ने अपने मंत्रियों से अनुरोध किया है कि वो इन गाइडलाइंस का जरूर पालन करें। इस गाइडलाइन के अनुसार राजद के मंत्री अपने लिए नई कार नहीं खरीद सकते हैं। राजद नेता ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इन आदेशों को अपने मंत्रियों के लिए जारी किया है। नई नीतीश सरकार में 31 मंत्री हैं, जिसमे ंसे 16 मंत्री राजद कोटे से हैं। साथ ही एक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी राजद से ही हैं। पढ़ें पूरी खबर
Himachal Pradesh: बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाओं में छह लोगों की मौत, 13 अन्य के मारे जाने की आशंका
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य के मारे जाने की आशंका है। राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और कहा कि प्रशासन युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चला रहा है। पढ़ें पूरी खबर
केएल राहुल ने बढ़ाया टीम इंडिया का सिरदर्द, जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में हुए फ्लॉप
भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने जिंबाब्वे के खिलाफ शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे में पारी की शुरूआत की, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया। राहुल केवल 5 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय कप्तान को विक्टर एनयोची ने एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। केएल राहुल ने करीब तीन महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। पहले वनडे में राहुल को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। तब भारत ने बिना विकेट गवाएं 190 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था। पढ़ें पूरी खबर
Sonam Kapoor Baby Boy: सोनम कपूर-आनंद आहूजा के घर आया नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म
सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर किलकारी गूंजी हैं। कपल शादी के चार साल बाद पैरेंट्स बन गए हैं। एक्ट्रेस ने बेटे (Sonam Kapoor boy) को जन्म दिया है। नीतू कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में सोनम और आनंद के पैरेंट्स बनने की गुड न्यूज शेयर की है। नीतू कपूर ने अपने पोस्ट में अनिल कपूर और सुनीता कपूर को नाना और नानी बनने की बधाई दी है। गौरतलब है कि सोनम ने इस साल सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।