Hindi Samachar 20 January: पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले तीन लाख से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। उत्तराखंड में बीजेपी ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जिनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम भी शामिल है। गोवा में बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता रहे दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को टिकट नहीं दिया है, जिसे लेकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है। अमेरिका में 5 जी तकनीकी ने दुनिया भर के हजारों एयरलाइन यात्रियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें :
देश में कोरोना केस 3 लाख के पार, एक दिन में जबरदस्त उछाल
देश में कोरोना की रफ्तार बेलगाम है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले तीन लाख से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोविड -19 मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की, क्योंकि 3,17,532 और लोगों ने SARS-CoV-2 वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया। पढ़ें पूरी खबर
खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे CM पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड में बीजेपी ने जारी की 59 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 59 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जिनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों के नामों को 19 जनवरी को हुई बीजेपी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में अंतिम रूप दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
Exclusive: ऐतिहासिक दर्रे से जोश हाई करने वाली Report, जहां कई फीट जमी बर्फ में रक्षा की खातिर तैनात हैं जवान
हाजीपीर दर्रे से जवानों की चुनौतियों को दिखाती इस रिपोर्ट में आप देखेंगे कि कितने मुश्किल हालात हैं जहां चल पाना तक मुश्किल है और पैर फिसला तो जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। लेकिन ऐसे हालात में जवानों का जोश हाई है। जो जवान इतने मुश्किल हालात में हमारी रक्षा करते हैं.. उनके लिए सरकार ने कुछ खास इंतजाम किए हैं। पढ़ें पूरी खबर
गोवा चुनाव: मनोहर पर्रिकर के बेटे को केजरीवाल ने ऑफर किया टिकट, कहा- बीजेपी ने यूज एंड थ्रो की नीति अपनाई
गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी 2022 को होने जा रहा है। चुनाव में भाग लेने वाली सभी पार्टियां उम्मीदवारों के चयन में लगी हुई हैं। बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट में दिवंगत मुख्यमंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को टिकट नहीं दिया है। इसे लेकर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला किया है। पढ़ें पूरी खबर
'देश की छवि को धूमिल करने का प्रयास हुआ', ब्रह्मा कुमारी के समारोह में PM मोदी बोले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'देश की उन्नति हमारी उन्नति है। यह देश हमसे है और हम इस देश से हैं। यह भावना नए भारत के निर्माण में एक ताकत रही है। आज देश जो प्रगति कर रहा है उसमें हम सभी के प्रयास शामिल हैं।' पीएम मोदी ने यह बात आध्यात्मिक संगठन ब्रह्मा कुमारी के कार्यक्रम 'आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर' उद्घाटन समारोह में कही। पढ़ें पूरी खबर
दुनिया भर की एयरलाइंस 5G से डरीं, हजारों यात्री फंसे, जानें अमेरिका में किस खतरे का डर
आम तौर पर तकनीकी जीवन को आसान करती हैं। लेकिन अमेरिका में 5 जी तकनीकी ने दुनिया भर के हजारों एयरलाइन यात्रियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। अब तक एयर इंडिया, एमिरेट्स, ऑल निप्पॉन एयरवेज, जापान एयरलाइंस, लुफ्थांसा और ब्रिटिश एयरवेज ने अपनी कई उड़ानों को रद्द कर दिया है। दरअसल अमेरिका में 5 जी सेवाओं को शुरू करने से यह समस्या खड़ी हुई है। पढ़ें पूरी खबर
फिल्म निर्माता प्रदीप राज का हुआ निधन, COVID-19 के कारण अस्पताल में थे एडमिट
कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक कई सेलिब्रिटीज इसकी चपेट में आ चुके हैं। अब खबर आ रही है कि कन्नड़ फिल्म निर्माता प्रदीप राज का गुरुवार सुबह COVID-19 के कारण निधन हो गया। करीब तीन बजे उन्होंने एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। निर्देशक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार आज पांडिचेरी में होगा। पढ़ें पूरी खबर
ICC Men's Test Team of the Year: केन विलिमसन बने कप्तान, तीन भारतीय खिलाड़ियों को मिला स्थान
आईसीसी ने गुरुवार को साल 2021 की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया। न्यूजीलैंड को पहला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब दिलाने वाले कीवी कप्तान केन विलियमसन को टीम का कप्तान घोषित किया गया है। साल की वनडे और टी20 टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली थी। लेकिन टेस्ट टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।