Hindi Samachar 20 June: सेना ने सोमवार को अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के तहत सैनिकों को शामिल करने के लिए अधिसूचना जारी की। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में दो शूटर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू टिम्बर ट्रेल में एक केबल कार ट्रॉली तकनीकी खराबी आने के कारण रास्ते में ही अटक गई जिससे 11 पर्यटक कुछ घंटे उसमें फंसे रहे। महाराष्ट्र के सांगली जिले में सोमवार को एक ही परिवार के नौ सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में 2 शूटर्स गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक भी बरामद
पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जानकारी दी है कि शूटर्स के मॉड्यूल हेड समेत दो मुख्य शूटर गिरफ्तार किए गए हैं। बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है। दिल्ली पुलिस ने 6 शूटर्स की पहचान की। 6 हमलावरों ने मूसेवाला पर फायरिंग की थी। पढ़ें पूरी खबर
पहले पवार, फारूक अब गांधी, जानें विपक्ष को क्यों नहीं मिल रहा है राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार खड़ा करने की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है। ममता बनर्जी की अगुआई में जिन तीन नामों के प्रस्ताव पर मुहर लगाने की कोशिश की गई, उन सभी ने मैदान से हाथ खींच लिया है। सबसे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार फिर नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और अब महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी ने उम्मीदवार बनने से इंकार कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
हिमाचल प्रदेश: परवाणू टिंबर ट्रेल में फंसी 2 केबल कार, सभी 15 लोगों को बचाया गया
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के टीटीआर रिसोर्ट परवाणू में टेक्निकल फाल्ट आने के कारण टिंबर ट्रेल में 2 केबल कार फंस गईं। दोनों केबल कार ट्रॉलियों में फंसे 15 लोगों को बचा लिया गया। पढ़ें पूरी खबर
एक और बुराड़ी कांड! महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने की सामूहिक आत्महत्या
महाराष्ट्र के सांगली जिले के महिसल में एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। परिवार के सभी लोगों ने जहर खाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर दी। घर में छह शव घर में मिले हैं जबकि तीन शव दूसरे घर से मिले हैं। पढ़ें पूरी खबर
Agnipath Scheme Protest: कई ट्रेनें रद्द, क्या टिकट पर मिलेगा रिफंड? ये है IRCTC का नियम
भारतीय रेलवे ने केंद्र के सैन्य बलों में भर्ती योजना 'अग्निपथ' के खिलाफ आंदोलन की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। पढ़ें पूरी खबर
तापसी पन्नू की 'शाबाश मिट्ठू' का ट्रेलर रिलीज, दिखा कप्तान बनने तक का मुश्किल सफल
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में तापसी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज का रोल प्ले करती दिखेंगी। पढ़ें पूरी खबर
"सचिन तेंदुलकर वाला फॉर्मूला ऋषभ पंत पर आजमाना चाहिए, टीम को सफलता मिलेगी", संजय बांगर का बयान
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा कि अगर टी20 क्रिकेट में ऋषभ पंत से ओपनिंग कराई जाए तो वह वो कर सकते हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए छोटे प्रारूप में एडम गिलक्रिस्ट ने किया था। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।