Hindi Samachar 20 March: NTAGI ने कोविड रोधी वैक्सीन Covishield की दो डोज के बीच अंतराल घटाने की अनुशंसा की है। मणिपुर में एन बीरेन सिंह एक बार फिर बीजेपी विधायक के नेता चुन लिए गए हैं। वहीं गोवा, उत्तराखंड में सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित किया और उनसे ईमानदारी के साथ काम करने की अपील की। हिजाब मामले में फैसला सुनाने वाले तीन जजों को धमकी मिलने के बाद उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
अब 8-16 सप्ताह में दी जाएगी Covishield की दूसरी डोज! NTAGI ने सरकार को दी ये अहम सिफारिश
NTAGI ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज के बीच का अंतर 8 से 12 सप्ताह करने की अनुशंसा की है। NTAGI ने हालांकि कोवैक्सीन की खुराक देने की अवधि में किसी बदलाव का सुझाव नहीं दिया है। पढ़ें पूरी खबर
एन बीरेन सिंह दूसरी बार बनेंगे मणिपुर के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी बधाई
मणिुपर में एन बीरेन सिंह को बीजेपी विधायकों ने एक बार फिर से अपना नेता चुन लिया है, जिसके बाद उनके राज्य के फिर से सीएम बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। राज्य के नवनिर्वाचित विधायकों ने उन्हें अपना नेता चुन लिया है।पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के विधायकों से बोले केजरीवाल- मैं सब बर्दाश्त कर सकता हूं, बेइमानी नहीं, जनता से बदतमीजी मत करना
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब के विधायकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं और भावुक महसूस कर रहा हूं, एक तो पंजाब के लोगों ने जैसे वोट किया, दूसरा जैसे मान साहब ने 3 दिन में कमाल कर दिया, पूरे देश में चर्चा हो रही है। पढ़ें पूरी खबर
Hijab मामले में फैसला सुनाने वाले 3 जजों को धमकी मिलने के बाद मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, दो आरोपी गिरफ्तार
कक्षाओं के अंदर हिजाब पहनने की अनुमति मांगने वाली याचिकाओं को खारिज करने वाली कर्नाटक उच्च न्यायालय की विशेष पीठ के न्यायाधीशों को जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
RJD में हुआ शरद यादव की लोकतांत्रिक जनता दल का विलय, बोले- पूरे भारत में पूरा विपक्ष एकजुट हो जाए
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने दिल्ली में लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ अपने लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) का विलय कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का राजद में विलय विपक्षी एकता की दिशा में पहला कदम है। पढ़ें पूरी खबर
रूसी सेना के घातक हमले में तबाह हुआ यूरोप का सबसे बड़े प्लांटों में से एक मैरियूपोल स्टील प्लांट-Video
यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर मारियूपोल (Mariupol) पर कब्जे को लेकर इस वक्त जंग छिड़ी हुई है जो बेहद भयानक होती जा रही है, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि रूसी सैनिकों ने शहर में स्थित यूरोप के सबसे बड़े लौह एवं इस्पात प्लांट को भी निशाना बनाया है। पढ़ें पूरी खबर
बीसीसीआई के लिए बुरी खबर, आईसीसी ने बेंगलुरु की पिच को माना 'औसत से कमतर'
भारत और श्रीलंका के बीच इस महीने के शुरू में दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की मेजबानी करने वाले चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने औसत से कमतर आंका है। भारत ने इस मैच में श्रीलंका को 238 रन से हराया था। यह टेस्ट 12 मार्च से शुरू हुआ था और तीन दिन के अंदर समाप्त हो गया था। पढ़ें पूरी खबर
शिल्पा शेट्टी ने धूप सेंकने का निकाला अजब-गजब तरीका, फैन्स बोले- ये कौनसा योगा है
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों पंजाब में अपनी शूटिंग का भरपूर आनंद उठा रही हैं। पिछले महीने ही शिल्पा ने अपनी अगली फिल्म सुखी की घोषणा की थी। इसी पोस्ट के बाद वह पटियाला में शूटिंग शुरू करने वाली थीं। रविवार को शूटिंग के लिए तैयार होने के दौरान, शिल्पा शेट्टी ने धूप सेंकने के लिए समय निकाला। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।