Hindi Samachar of 21 December: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के सात महीने बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कोलकाता नगर निगम (केएमसी) की सत्ता पर मंगलवार को लगातार तीसरी बार कब्जा कर लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महिलाएं शादी की उम्र 21 साल करने संबंधी सरकार के फैसले से खुश हैं, लेकिन इससे कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है। बाल विवाह प्रतिषेध संशोधन विधेयक 2021 पेश किया गया है। पाकिस्तान के कराची में एक हिंदू मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियों को नष्ट कर दिया गया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (मंगलवार, 21 दिसंबर) की अहम खबरें-
कोलकाता निकाय चुनाव में TMC का क्लीन स्वीप, जीतीं 134 सीटें, ममता बनर्जी का जलवा कायम, दीदी ने जताया आभार
कोलकाता नगर निगम (KMC) के 144 वार्डों के लिए रविवार को 4,959 केंद्रो पर मतदान हुआ था आज इन सभी वार्डों के चुनाव नतीजे आए। क्लीन स्वीप करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने 134 सीटों पर कब्जा जमाया है। पढ़ें पूरी खबर
'2014 से पहले लिंचिंग शब्द नहीं सुना'; राहुल गांधी पर हमलावर हुई बीजेपी- मॉब लिंचिंग के जनक थे राजीव गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार बनने से पहले लिंचिंग शब्द सुनने में नहीं आता था। इस पर बीजेपी उन पर और कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। अमित मालवीय ने इसमें दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भी घेर लिया। पढ़ें पूरी खबर
प्रयागराज में PM मोदी बोले- पहले का दौर महिलाएं अब यूपी में आने नहीं देंगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रयागराज में महिला सशक्तीकरण से सम्बन्धित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। पीएम ने स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के खातों मे 1000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की, जिससे लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को लाभ पहुंचेगा। पढ़ें पूरी खबर
TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन पर कार्रवाई, राज्यसभा के मौजूदा सत्र के लिए सस्पेंड, फाड़ी थी रूल बुक
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सदन में 'अशांत व्यवहार' के लिए मौजूदा सत्र के शेष भाग के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। उन्होंने 21 दिसंबर को चुनाव कानून (संशोधन विधेयक) 2021 पर चर्चा के दौरान कथित तौर पर राज्यसभा की नियम पुस्तिका को सभापति की ओर फेंक दिया था। पढ़ें पूरी खबर
रोजगार की स्थिति में सुधार, अक्टूबर में EPFO ने जोड़े 12.73 लाख सब्सक्राइबर्स
देश में लगभग सभी नौकरीपेशा लोगों का कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में खाता होता है, जहां उनके वेतन का कुछ हिस्सा जमा होता है। ईपीएफओ ने अक्टूबर में 12.73 लाख शुद्ध ग्राहक जोड़े हैं, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 10.22 फीसदी अधिक हैं। पढ़ें पूरी खबर
'कोहली सेलेक्टर्स के इस फैसले से खुश होंगे', रोहित चोटिल होकर बाहर हुए तो पूर्व भारतीय दिग्गज ने कही बड़ी बात
भारतीय टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। दोनों टीमों की तीन टेस्ट और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज में टक्कर होनी है। दौरे का आगाज 26 दिसंबर को सेंचुरियन टेस्ट से होगा। पढ़ें पूरी खबर
83 Movie Review: वर्ल्ड कप जीतने की रोमांचक संघर्ष यात्रा है 'फिल्म 83', कपिल देव के रोल में छा गए रणवीर सिंह
रणवीर सिंह की फिल्म 83 साल 1983 में भारतीय टीम द्वारा क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की रोमांचक कहानी को दिखाती है। इस फिल्म में हर कलाकार ने अपना 100 प्रतिशत दिया है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।