Hindi Samachar of 21 October: भारत ने कोविड वैक्सीननेशन का 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया है, जिसके लिए भारत को दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद किसानों ने गाजीपुड बॉर्डर से ट्रैकर-ट्रॉली व टेंट हटाना शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार ने कमचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज (गुरुवार, 21 अक्टूबर, 2021) दिनभर की अहम खबरें :
'भारत ने आज इतिहास रचा है', कोरोना का 100 करोड़ डोज का आंकड़ा छूने पर PM मोदी बोले
देश में कोरोना टीके का 100 करोड़ डोज लगाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा कि यह उपलब्धि भारत की है, भारत के प्रत्येक नागरिक की है। पढ़ें पूरी खबर
[Exclusive] कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 1 अरब के पार, क्या अब भी है तीसरी लहर का खतरा? जानिये क्या कहते हैं AIIMS के डायरेक्टर
भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन का 1 अरब का आंकड़ा पार कर लिया है। अब सवाल है कि क्या देश में अब भी कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है? जानिये इस बारे में एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया क्या कहते हैं? पढ़ें पूरी खबर
बड़ी खबर! किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर खाली किया, ट्रैक्टर-ट्राली और टेंट हटाए
किसान आंदोलन पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई का असर हुआ है। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर को खाली करना शुरू कर दिया है। किसान वहां से अपने ट्रैक्टर-ट्राली और टेंट हटा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
7th Pay Commission: सरकार ने DA में की वृद्धि, जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी
आज मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया। सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की। इसकी जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी। इसमें तीन फीसदी बढ़ोतरी की गई है। अब महंगाई भत्ता और राहत बढ़कर 31 फीसदी हो गई है। जबकि पहले यह दर 28 फीसदी थी। पढ़ें पूरी खबर
Uttarakhand Rain : उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों का गृह मंत्री ने किया हवाई सर्वे, अधिकारियों के साथ बैठक
हवाई सर्वे करने के बाद गृह मंत्री ने कहा कि भारी बारिश की वजह से किसी पर्यटक की जान नहीं गई है। राहत एवं बचाव कार्य में 3500 लोगों को बचाया गया और एहतियाती कदम उठाते हुए 16,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। पढ़ें पूरी खबर
अभिनेत्री अनन्या पांडे, पिता चंकी पांडे से साथ NCB ऑफिस पहुंचीं, ड्रग्स पार्टी मामले में हो रही है पूछताछ
अभिनेत्री अनन्या पांडे, उनके पिता चंकी पांडे एनसीबी कार्यालय पहुंचे। अनन्या को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया गया है। एक्ट्रेस अनन्या पांडे से इस समय NCB दफ्तर में पूछताछ हो रही है। ये पूछताछ क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
भारत में 100 करोड़ डोज के कीर्तिमान का जश्न, ब्रिटेन-चीन में सिर उठाने लगा कोरोना
ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना 40,000 से अधिक मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य सेवा से अधिकारियों ने सरकार से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने जैसे सख्त कोविड-19 रोकथाम नियमों को लागू करने का अनुरोध किया है। पढ़ें पूरी खबर
India vs Pakistan: शोएब मलिक इस मामले में हैं फिसड्डी, भारत के खिलाफ T20I में जानें कैसे हैं आंकड़े
पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2021 के लिए जब पहली बार टीम घोषित तो स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक को नहीं चुना गया। पाकिस्तानी स्क्वाड में मलिक की गैर-मौजूदगी पर कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने हैरानी जताई। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।