Hindi Samachar 22 May: कांग्रेस ने सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती किए जाने के एक दिन बाद रविवार को भाजपा पर चालबाजी के जरिए भ्रम पैदा करने का आरोप लगाया और कहा कि लोग रिकॉर्ड महंगाई से वास्तविक राहत पाने के हकदार हैं। समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने दावा किया कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में कोई 'शिवलिंग' नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह स्थिति 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पैदा की जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है। केएल राहुल कप्तान होंगे। रोहित और कोहली को आराम मिला है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
केरल-राजस्थान के बाद महाराष्ट्र ने भी पेट्रोल-डीजल पर कम किया VAT, अब इतनी हुईं कीमतें
महाराष्ट्र सरकार ने केरल, राजस्थान और ओडिशा के बाद पेट्रोल-डीजल पर VAT कम करने की घोषणा की है। पेट्रोल पर 2.08 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 1.44 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। पढ़े पूरी खबर
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन हुआ बाहर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंडियन स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भी भारतीय टीम घोषित की गई है। पढ़े पूरी खबर
Assam: हिरासत में मौत, गुस्साए लोगों ने थाने में लगाई आग, आरोपियों के घर चला बुलडोजर
असम के नगांव प्रशासन ने रविवार को एक पुलिस थाने में आग लगाने में शामिल पांच आरोपियों के घरों को ध्वस्त कर दिया। शनिवार को पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की कथित मौत के बाद भीड़ ने नगांव जिले में बटाद्रवा पुलिस थाने में आग लगा दी थी। पढ़े पूरी खबर
Shivsena के सामना में Congress पर निशाना, कहा- कांग्रेस की हालत बादल फटने जैसी
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि उसकी हालत बादल फटने जैसी हो गई है। शिवसेना ने कहा कि यह संसदीय लोकतंत्र के लिए ये ठीक नहीं है। पढ़े पूरी खबर
क्या अखिलेश यादव और आजम खान के बीच सब ठीक है? विधायकों की बैठक में शामिल नहीं हुए आजम खान और शिवपाल यादव
हाल ही में जेल से बाहर आए आजम खान ने समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक में हिस्सा नहीं लिया। इससे एक बार फिर उन खबरों को बल मिला जिनमें कहा जा रहा है कि आजम सपा नेतृत्व से खफा हैं। पढ़े पूरी खबर
West Bengal: टीएमसी में हुई BJP सांसद अर्जुन सिंह की वापसी, 2019 में छोड़ी थी ममता बनर्जी की पार्टी
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह कोलकाता में पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए हैं। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अर्जुन सिंह टीएमसी से बीजेपी में आ गए थे। पढ़े पूरी खबर
क्या आप जानते हैं सुहाना खान की ये बातें? IPL के दौरान बचाई थी पिता शाहरुख खान की जान
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 22 मई को अपना 22वां बर्थडे मना रही हैं। सुहाना खान सबसे चर्चित स्टारकिड में एक हैं। सुहाना नेटफ्लिक्स की फिल्म आर्चीज के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। फैंस उनके डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, शाहरुख खान अपने कई इंटरव्यू में सुहाना खान से जुड़े कई सीक्रेट्स शेयर किए थे। पढ़े पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।