Hindi Samachar of 22 September: उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने 'सबसे बड़ा गैर कानूनी धर्मांतरण गिरोह' संचालित करने के आरोप में मेरठ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। भारत में कोविड-19 के 26,964 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,31,498 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,01,989 रह गई है, जो 186 दिन में सबसे कम है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ। करीब ढाई घंटे तक चले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पुलिस के उच्चाधिकारियों को सीलबंद लिफाफे में सौंप दी गई है। यहां पढ़ें आज (बुधवार, 22 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :
ब्रह्मलीन नरेंद्र गिरी को दी गई भू समाधि, हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु
बाघंबरी मठ के महंत नरेंद्र गिरी ब्रह्मलीन हो चुके हैं। उन्हें पर्दे के पीछे बाघंबरी मठ में भू-समाधि दी गई। उनकी अंतिम इच्छा थी कि मठ में ही नींबू के पेड़ के पास भू-समाधि दी जाए जिसका जिक्र सुसाइड नोट में था। पढ़ें पूरी खबर
भारत की आपत्ति के बाद ब्रिटेन ने बदली वैक्सीन नीति, Covishield को देगा मान्यता, पर क्वारंटीन से राहत नहीं
भारत की आपत्ति के बाद ब्रिटेन ने अपनी 'भेदभावपूर्ण' वैक्सीन नीति में बदलाव किया है। अब उसने कोविशील्ड को भी मान्यता देने की बात कही है। इससे पहले ब्रिटेन ने कहा था कि वह कोविशील्ड टीके की दोनों खुराक लेने वालों के टीकाकरण को भी मान्यता नहीं देगा और ब्रिटेन पहुंचने पर उन्हें भी 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा। पढ़ें पूरी खबर
धर्मांतरण पर बड़ा खुलासा, जानें कैसे नितिन पंत को बना दिया गया अली हसन
सहारनपुर में विश्व अखाड़ा परिषद के लोगों के साथ रह रहे नितिन पंत ने मेरठ से गिरफ्तार किए गए कलीम सिद्दीकी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। नितिन ने बताया कि कैसे उसे अली हसन बनाया गया। पढ़ें पूरी खबर
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने कोविड-19 से जान गंवा चुके लोगों के परिजन के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि की सिफारिश की है। पढ़ें पूरी खबर
ऑटो पेमेंट नियमों में 1 अक्टूबर से होगा बदलाव, जानिए क्रेडिट, डेविट कार्ड यूजर्स कैसे होंगे प्रभावित
ऑटो पेमेंट नियमों में 1 अक्टूबर से बदलाव की संभावना है। लाखों ई-मैंडेट या ऑटो-डेबिट की विफलता की संभावना पर कई संगठनों द्वारा उठाई गई चिंताओं पर ध्यान दिया गया है क्योंकि सभी बैंकों ने अपने सिस्टम को अपग्रेड नहीं किया है, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस साल अप्रैल में अनुपालन समय सीमा 6 महीने बढ़ा दी थी। पढ़ें पूरी खबर
आईपीएल को फिर लगी कोरोना की नजर, सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन हुए पॉजिटिव
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण को भी कोरोना की नजर लग गई है। दिल्ली के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन पॉजिटिव पाए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
Khatron Ke Khiladi 11 Winner: KKK11 के विनर बने Arjun Bijlani, एक्टर की बीवी ने शेयर की Trophy की फोटो
फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी के पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के विनर का नाम सामने आ गया है। कल जैसे ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के फिनाले की शूटिंग खत्म हुई वैसे ही सोशल मीडिया पर अर्जुन बिजलानी को लोग शो जीतने की खुशी में बधाइयां देने लगे। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।