Hindi Samachar 24 August: बीजेपी के वॉकआउट के बीच महागठबंधन सरकार ने ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव जीता लिया। विस्वास मत के दौरान विधानसभा में सत्ता पक्ष ने 160 विधायक मौजूद थे। जबकि विपक्ष से सभी विधायक बाहर चले गए थे। महाराष्ट्र में बुधवार (24 अगस्त, 2022) को विधानसभा परिसर में महाभारत जैसे हालात नजर आए। सुबह विस के बाहर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के विधायकों बीच जोरदार झड़प हो गई, रांची में प्रवर्तन निदेशालय के छापे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी के यहां से दो एके-47 राइफल बरामद हुए हैं, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
Bihar Government Floor Test Live Updates:नीतीश सरकार ने ध्वनि मत से जीता विश्वास प्रस्ताव, बीजेपी ने किया वॉकआउट
बीजेपी के वॉकआउट के बीच महागठबंधन सरकार ने ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव जीता लिया। विस्वास मत के दौरान विधानसभा में सत्ता पक्ष ने 160 विधायक मौजूद थे। जबकि विपक्ष से सभी विधायक बाहर चले गए थे, पढ़ें पूरी खबर-
महाराष्ट्र विस के बाहर 'महाभारत': नारों के बाद भिड़े शिंदे-उद्धव गुट के MLAs, धक्का-मुक्की और हुई मारपीट
महाराष्ट्र में बुधवार (24 अगस्त, 2022) को विधानसभा परिसर में महाभारत जैसे हालात नजर आए। सुबह विस के बाहर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के विधायकों बीच जोरदार झड़प हो गई। दोनों पक्षों के बीच इस दौरान धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और मारपीट भी हुई। पढ़ें पूरी खबर-
CM हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के यहां से 2 AK-47 बरामद, ED के छापे में हुई बरामदगी
रांची में प्रवर्तन निदेशालय के छापे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी के यहां से दो एके-47 राइफल बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश सीएम का करीबी है। पढ़ें पूरी खबर-
Gyanvapi masjid Case : ज्ञानवापी केस का रुख तय करेगा वाराणसी जिला अदालत फैसला, अब 12 सितंबर का इंतजार
वाराणसी जिला अदालत में बुधवार को ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई पूरी हो गई। हिंदू एवं मुस्लिम दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। कोर्ट इस मामले में अब 12 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगा। सभी की नजरें अब कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। अदालत का फैसला ही ज्ञानवापी मस्जिद विवाद का अगला रुख तय करेगा। पढ़ें पूरी खबर-
खुशखबरी: इंडोनेशिया के इस कदम से जल्द ही कम हो सकती है पाम तेल की कीमत
भारत में पाम तेल की काफी खपत होती है। इसका खाने के तेल के साथ पैकेज्ड फूड में इस्तेमाल होता है। पाम तेल कंज्यूमर्स के फायदे की खबर सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर-
चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेगा... इस देश में PM कैंडिडेट ने ही सोशल मीडिया पर डाल दिया रेप का वीडियो
इटली में अगले पीएम पद के चुनाव के लिए इलेक्शन हो रहे हैं। इसी चुनाव के दौरान एक पीएम पद की उम्मीदवार जियोर्जिया मेलोनी ने रेप का वीडियो पोस्ट कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर-
कब मीका सिंह की दुल्हनिया बनेंगी आकांक्षा पुरी? एक्ट्रेस ने कहा- लोग मुझे डेटिंग करते हुए क्यों नहीं देख सकते
स्वयंवर मीका दी वोटी शो में बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर गायक मीका सिंह ने अपनी होने वाली पत्नी के तौर पर आकांक्षा पुरी को चुना था। फिलहाल मीका सिंह और आकांक्षा पुरी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और यह समय खुल कर इंजॉय कर रहे हैं। ऐसे में यह खबरें आ रही हैं की मीका सिंह शादी को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर-
विराट कोहली को लेकर शेन वॉटसन का बड़ा दावा, बोले- एशिया कप में मचाएंगे धमाल क्योंकि...
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को लगता है कि विराट कोहली क्रिकेट से एक महीने के लंबे विश्राम के बाद इस हफ्ते के अंत में शुरू होने वाले एशिया कप से पहले मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा होंगे। कोहली अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं और उन्होंने नवंबर 2019 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं जड़ा है। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।