Hindi Samachar 26 March:योगी 2.0 सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि यह योजना अगले तीन महीनों तक जारी रहेगी। बीरभूम हिंसा पर बड़ा खुलासा हुआ है इसके अलावा आज से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आगाज हो गया है वहीं दिल्ली सरकार ने आज 2022-23 का बजट पेश किया, फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
UP में फ्री राशन योजना: अगले तीन महीने तक यूपी के 15 करोड़ लोगों की बल्ले बल्ले
योगी 2.0 सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि यह योजना अगले तीन महीनों तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों तक 15 करोड़ लोगों को मुफ्त में खाद्यान्न को मुहैया कराया जाएगा। गल्ले की दुकानों को पहले ही अत्याधुनिक बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर-
EXCLUSIVE: Birbhum हिंसा पर बड़ा खुलासा, हैरान करने वाला था पुलिस का रवैया
बीरभूम हिंसा पर बड़ा खुलासा हुआ है। ममता बनर्जी की पुलिस को लेकर जो जानकारी TIMES NOW नवभारत के हाथ लगी है वो खुलासा देख कर आप हैरान रहे जाएंगे। जब बीरभूम में नरसंहार हो रहा था उस समय बीरभूम पुलिस का रवैया हैरान करने वाला था। पढ़ें पूरी खबर-
IPL 2022, CSK vs KKR Live Cricket Score: जानिए, टॉस के बाद दोनों टीम के कप्तान ने क्या कहा?
आज से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन का आगाज हो गया है। सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है। मैच का स्कोर और अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। पढ़ें पूरी खबर-
Delhi: मनीष सिसोदिया ने पेश किया 2022-23 के लिए 75,800 करोड़ रुपये का बजट, जानिए अहम बातें
दिल्ली सरकार ने आज 2022-23 का बजट पेश किया, इस बजट को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने पेश किया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 75,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। पढें पूरी खबर-
पुतिन की डांट सुनकर रूसी रक्षा मंत्री को आया था हार्ट अटैक,यूक्रेन का सनसनीखेज दावा!
रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच जहां तबाही भरी खबरें सामने आ रही हैं वहीं इसी दौरान यूक्रेन के मंत्री एंटोन गेराशचेंको ने जो दावा किया है वो सनसनीखेज है, उनका कहना है कि रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से तीखी नोकझोंक हुई थी जिसके बाद शोइगु को हार्ट अटैक आया था। पढ़ें पूरी खबर-
फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, पांच दिनों में 3.2 रुपये/लीटर मंहगा हुआ तेल
पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में शनिवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पांच दिनों में चौथी बार कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद पिछले पांच दिनों में तेल की कीमत 3.2 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है। पढ़ें पूरी खबर-
Lock Upp में आ रहा है बिग बॉस ओटीटी का ये स्टार, प्रतीक सहजपाल संग मारपीट कर बटोर चुका सुर्खियां
लॉकअप को लगातार खूब पॉपुलैरिटी मिल रही है। देखते ही देखते दर्शकों के बीच शो ने अपनी अलग जगह बना ली है। अब शो में एक नई एंट्री होने वाली है। अली मर्चेंट, मंदाना करीमी, चेतन हंसराज और आजमा फलाह के बाद रियलिटी शो लॉक अप: बदमाश जेल, अत्याचारी खेल! में एक नई एंट्री होने वाली है। पढ़ें पूरी खबर-
दौसा में दसवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, विधायक के बेटे समेत तीन लोगों पर आरोप
राजस्थान के दौसा के मंडावर इलाके में दसवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। विधायक जोहरीलाल मीना के पुत्र दीपक सहित तीन लोगों रेप का आरोप लगा है। मंडावर थाने में सामूहिक दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।