Hindi Samachar 27 April: कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक के दौरान पीएम मोदी ने देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर राज्यों को खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि केंद्र ने पिछले साल ईंधन की कीमतों पर उत्पाद शुल्क कम किया था। राज्यों की भी जिम्मेदारी है कि वे भी ऐसा करें। केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए डीएपी पर सब्सिडी पांच गुना बढ़ा दी है। इसके अलावा सरकार ने रेहड़ी पटरी वालों के लिए गारंटी मुक्त ऋण योजना पीएम स्वनिधि दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
गैर BJP राज्यों से पीएम का सीधा सवाल, पेट्रोल-डीजल वैट क्यों नहीं किया कम, क्या है सियासी संदेश
वैसे तो पिछले 20 दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा नहीं हुआ है। लेकिन ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार और डीजल की कीमत 100 के करीब है। पेट्रोलियम प्रोडक्ट के मुद्दे पर विपक्षी दल केंद्र पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि यह हमारे अख्तियार में नहीं है। केंद्र सरकार को कीमतों को कम करने के बारे में फैसला करना चाहिए। लेकिन बुधवार को कुछ अलग ही हुआ। दरअसल कोरोना के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी राज्यों के सीएम के साथ संवाद कर रहे थे और उसी दौरान उन्होंने पेट्रोलियम प्रोडक्ट का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पिछले साल नवंबर के महीने में केंद्र ने एक्ससाइज ड्यूटी में कमी की थी। उस वक्त जिन राज्यों ने वैट को कम करने का फैसला किया उन राज्यों को देखें। पढ़ें पूरी खबर
लाउडस्पीकर, हलाल और हिजाब विवाद पर बोले उमर अब्दुल्ला- हमार गुनाह क्या है, क्यों खटकता है हमारा ही मजहब?
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लाउडस्पीकर विवाद, हलाल मीट और बिजली कटौती जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि शहरी और इफ्तार के वक्त बिजली काटी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
नवनीत राणा पर संजय राउत का गंभीर आरोप,डी-गैंग से बताया कनेक्शन
शिवसेना नेता संजय राउत ने हनुमान चालीसा को लेकर सुर्खियों में आई निर्दलीय सांसद नवनीत राणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राउत ने कहा है कि नवनीत राणा ने दाउद इब्राहिम के करीबी रहे बिल्डर और फाइनेंसर युसुफ लकड़वाला से 80 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। पढ़ें पूरी खबर
कैबिनेट बैठक: दिसंबर 2024 तक बढ़ी PM स्वनिधि योजना, IPPB और इन मुद्दों पर भी लिए बड़े फैसले
27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) की बैठक में बड़े फैसले लिए गए। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB), फर्टिलाइजर सब्सिडी, PM स्वनिधि योजना, आदि शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर
LIC IPO पर मैनेजमेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस, यहां पढ़ें अपडेट्स
एलआईसी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) का निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एलआईसी ने अपने 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए कीमत का दायरा 902 रुपये से 949 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया है। इस आईपीओ के और अपडेट सामने आ गए हैं। आईपीओ के तहत एंकर निवेशक 2 मई को बोली लगाएंगे। आम निवेशकों के लिए यह आईपीओ 4 मई से 9 मई तक खुलेगा। पढ़ें पूरी खबर
GT vs SRH Live Score Online-IPL 2022: गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग
आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 40वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें गुजरात टाइटन्स (जीटी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) आमने-सामने हैं। दोनों टीमों की भिड़ंतमुंबई के वानखेड़े स्टेडयम में हो रही है। जीटी और एसआरएच मौजूदा सीजन में अपना आठवां मैच के लिए मैदान पर उतरी हैं। पढ़ें पूरी खबर
अजय देवगन और किच्चा सुदीप ने दूर की गलत फहमी, लिखा- 'पूरी फिल्म इंडस्ट्री एक, सभी भाषाओं का है सम्मान'
साउथ की फिल्में उत्तर भारत खासकर हिंदी पट्टी में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। आरआरआर, पुष्पा और अब केजीएफ 2 को पैन इंडिया फिल्म कहा जा रहा है। इस बीच साउथ की फिल्मों के एक्टर किच्चा सुदीप ने हिंदी को लेकर विवादित बयान दिया था। किच्चा ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है। इस पर अजय देवगन ने पलटवार किया। हालांकि, अब दोनों ने सारी गलत फहमी दूर कर ली है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।