Hindi Samachar 27 August: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर पर राज्यपाल ने कोई फैसला नहीं किया है। लेकिन विधायकों को सहेजने की कोशिश में सत्ता पक्ष जुट गया है। इसके साथ ही सोनाली फोगाट के परिवार ने कहा कि वो नहीं चाहते हैं कि उनका केस सुशांत सिंह राजपूत की तरह हो। इसके साथ ही जस्टिस यू यू ललित ने चीफ जस्टिस पद की शपथ ली तो गुजरात चुनाव से पहले जनता को पीएम मोदी ने अटल ब्रिज का तोहफा दिया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
झारखंड में सियासी संकटः जोड़-तोड़ के डर के बीच MLAs की बाड़ेबंदी
झारखंड में सियासी संकट के बीच शनिवार (27 अगस्त, 2022) को विधायकों की बाड़ेबंदी देखने को मिली। सीएम हेमंत सोरेन और सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक (42 यूपीए MLAs) दोपहर को तीन बसों में सवार होकर किसी अनजान जगह के लिए रवाना होते देखे गए। इन बसों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायकों के साथ सुरक्षाकर्मी भी थे। पढ़ें पूरी खबर
आखिर क्यों सोनाली फोगाट के परिवार को याद आए सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती का भी लिया नाम
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में अब उनके परिवार वालों को सुशांत सिह राजपूत मौत का मामला डराने लगा है। परिवार वालों को आशंका है कि कहीं ये फोगाट की मौत का मामला भी सुशांत सिंह राजपूत के जैसा न हो जाए, जहां आरोपी आजतक तक खुले में घुम रहे हैं।सोनाली फोगाट की मौत का रहस्य जैसे-जैसे गहराता गया, उनके परिवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत याद आने लगी है। सोनाली के जेठ कुलदीप फोगाट ने कहा कि वो नहीं चाहते कि यह मामला सुशांत सिंह राजपूत की मौत की तरह चले। पढ़ें पूरी खबर
दादा वकील, पिता जज और अब खुद बने देश ने मुख्य न्यायाधीश, तीन तलाक पर सुना चुके हैं 'कड़ा' फैसला
देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिट यूयू ललित ने शपथ ले ली है। शनिवार को राष्ट्रपति भवन में उनका शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान पीएम मोदी, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कानून मंत्री किरेण रिजिजू, पूर्व चीफ जस्टिस एनवी रमना, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई गणमान्य उपस्थित थे। पढ़ें पूरी खबर
Gujarat Polls से पहले गृह राज्य को PM की सौगात: सौंपा 'शानदार' Atal Bridge, जानें- क्यों है खास?
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (27 अगस्त, 2022) को अपने गृह राज्य गुजरात को एक खास सौगात दी। उन्होंने सूबे के अहमदाबाद शहर में साबरमती नदी पर पैदल यात्रियों के लिए अटल पुल (Atal Bridge) का उद्घाटन किया। अपने दो दिन के प्रदेश दौरे पर पीएम ने इस पुल का इनॉग्रेशन किया। पढ़ें पूरी खबर
शराब घोटाला में घिरे मनीष सिसोदिया का अब तक का सबसे बड़ा हमला, बोले- निरक्षरों की पार्टी है बीजेपी
अपने डिप्टी यानी मनीष सिसोदिया को सीएम अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार बताते हैं। दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी को लेकर जब हंगामा शुरू हुआ तो आम आदमी पार्टी ने न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे लेख का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने तो देश का नाम रोशन किया। दरअसल मनीष सिसोदिया की शिक्षा प्रणाली में सुधार से बीजेपी घबराई हुई है। बीजेपी जब शराब घोटाले की बात करती है तो आप से जुड़े लोग कहते हैं कि शिक्षा व्यवस्था को बेपटरी करने की मुहिम चलाई जा रही है पढ़ें पूरी खबर
चौंधिया जाएंगी आंखें...'भ्रष्ट' इंजीनियर के यहां मिला पैसा ही पैसा, गड्डियों को गिनने में घंटों से लगे हैं अधिकारी
बिहार की गिनती भले ही पिछड़े राज्यों में होती हो, लेकिन वहां के कुछ अधिकारी, नेता और इंजीनियर से लेकर कलर्क तक करोड़ों कमा रहे हैं। एक ऐसे ही इंजीनियर का पता शनिवार को चला है। जब बिहार विजिलेंस की टीम ने उसके घर पर छापा मारा।दरअसल संजय नाम का यह इंजीनियर किशनगंज जिले में तैनात है। विजिलेंस विभाग की इस पर काफी पहले से नजर थी। शनिवार को जब संजय के ठिकानों पर छापे मारे गए तो बरामद नोटों की गड्डियां देखकर अधिकारी भी हैरत में पड़ गए। नोटो की गड्डियां गिनते-गिनते अधिकारी भी परेशान हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
आज से एशिया कप का आगाज, श्रीलंका-अफगानिस्तान आमने-सामने
एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला शनिवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों की टक्कर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। श्रीलंका और अफगानिस्तान ग्रुप बी का हिस्सा हैं। श्रीलंका की अगुवाई दासुन शनाका कर रहे हैं जबकि अफगानिस्तान की कमान मोहम्मद नबी के हाथों में है। दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करने की फिराक में होंगी। पढ़ें पूरी खबर
करण जौहर और आदित्य चोपड़ा ने अनुपम खेर से किया किनारा, बोले- मुझे दुख होता है, ये मेरे....
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। एक्टर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अनुपम खेर ने बॉलीवुड में करीब 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है। एक्टर इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं। एक्टर ने हाल ही में कहा है कि वो मुख्यधारा की हिंदी फिल्मों से अलग हो चुके हैं। कश्मीर फाइल्स के बाद एक्टर की फिल्म कार्तिकेय 2 भी सिनेमाघरों में हिट रही। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।