Hindi Samachar 27 June: सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष द्वारा जारी अयोग्यता नोटिस के खिलाफ शिवसेना के बागी विधायकों को राहत प्रदान करते हुए कहा कि संबंधित विधायकों की अयोग्यता पर 11 जुलाई तक फैसला नहीं लिया जाना चाहिए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुवाहाटी के होटल में ठहरे हुए नौ बागी मंत्रियों के विभाग अन्य मंत्रियों को आवंटित कर दिए हैं। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 17,073 नए मामले सामने आए हैं। दैनिक संक्रमण दर पांच प्रतिशत को पार कर गई, जो बीते चार महीने में सबसे अधिक है। ईडी के नोटिस पर भड़के शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि कल मेरी मीटिंग है, मैं ED ऑफिस नहीं जाऊंगा। मेरी गर्दन भी काट ली जाए लेकिन गुवाहाटी नहीं जाने वाला हूं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
Maharashtra Crisis: सुप्रीम कोर्ट में उद्धव-शिंदे गुट में हुई जोरदार बहस, जानें 10 फैक्ट्स
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई। शीर्ष अदालत की अवकाश पीठ ने अर्जियों पर सुनवाई करते हुए शिंदे गुट को जहां बड़ी राहत दी, वहीं महाराष्ट्र सरकार सहित सभी पक्षों को अपना जवाब दाखिल करने के लिए पांच दिनों का वक्त दिया। डिप्टी स्पीकर की भूमिका के ईर्द-गिर्द हुई बहस के दौरान कोर्ट ने साफ कर दिया कि वह नोटिस भेजने की वैधानिकता का परीक्षण कर सकता है। पढ़ें पूरी खबर
Presidential Election : मैं 10वां विकल्प होता तो भी मजबूती के साथ लड़ता राष्ट्रपति चुनाव-यशवंत सिन्हा
राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के मौके पर उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला सहित विपक्ष के कई नेता मौजूद थे। पढ़ें पूरी खबर
महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 9 बागी मंत्रियों के विभाग अन्य मंत्रियों को आवंटित किए
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुवाहाटी के होटल में ठहरे हुए नौ बागी मंत्रियों के विभाग अन्य मंत्रियों को आवंटित कर दिए हैं। बागी मंत्रियों के विभाग अन्य मंत्रियों को इसलिए दिए जा रहे हैं ताकि प्रशासन चलाने में आसानी हो। पढ़ें पूरी खबर
Sanjay Raut: संजय राउत को ED ने भेजा समन, जमीन घोटाले में कल पेश होने को कहा
महाराष्ट्र में ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत पर को समय जारी किया है। जमीन घोटाले के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने संजय राउत को कल यानि मंगलवार सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है। पढ़ें पूरी खबर
क्या है चौथी औद्योगिक क्रांति, जिस पर PM मोदी ने भारत को लेकर कह दी बड़ी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 21वीं सदी का भारत, चौथी औद्योगिक क्रांति में, इंडस्ट्री 4.0 में, पीछे रहने वालों में नहीं बल्कि इस औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करने वालों में से एक है। पढ़ें पूरी खबर
मां बनने वाली हैं आलिया भट्ट, रणबीर के घर आने वाला है नन्हा मेहमान
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बेहद खास फोटो शेयर कर फैंस को यह खुशखबरी दी है कि जल्द ही उनका बेबी आने वाला है। पढ़ें पूरी खबर
क्या भारतीय टी20 टीम को मिलेगा नया कप्तान? रोहित शर्मा को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने कही बड़ी बात
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि रोहित शर्मा को टी20 टीम की कप्तानी से आराम दिया जा सकता है ताकि वह अपने कार्यभार का बेहतर प्रबंधन कर सकें। रोहित कप्तान बनने के बाद से चोटों और कार्यभार प्रबंधन के कारण खेल नहीं सके हैं। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।