Hindi Samachar of 27 November: कोरोना वायरस के नए ओमीक्रॉन वैरिएंट को लेकर वैश्विक चिंताओं के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलाई तो WHO ने दक्षिण पूर्व एशिया के देशों को इसे लेकर आगाह किया। संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में जहां 29 नवंबर को प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च स्थगित करने का फैसला लिया गया, वहीं अपनी सभी मांगें पूरी नहीं होने तक आंदालेन जारी रखने का भी फैसला लिया गया। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (शनिवार, 27 नवंबर) की अहम खबरें।
कोविड ने नए वैरिएंट ने भारत में भी बढ़ाई चिंता, PM मोदी बोले- प्रोएक्टिव रहने की जरूरत, दिए कई निर्देश
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट सामने आने के बाद चिंता भारत में भी है। पीएम मोदी ने इसे लेकर शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने प्रोएक्टिव रहने के साथ-साथ अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। पढ़ें पूरी खबर
संयुक्त किसान मोर्चा की हुई बैठक, MSP समेत अन्य मांगों को लेकर जारी रहेगा किसान आंदोलन, 29 नवंबर को होने वाली ट्रैक्टर मार्च स्थगित
किसान आंदोलन के भविष्य को लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की बैठक हुई। दिल्ली में बीकेयू नेता राजवीर सिंह जादौन ने बताया कि एसकेएम की आज की बैठक में हमने तब तक विरोध जारी रखने का फैसला किया है जब तक सरकार एमएसपी, विरोध के दौरान किसानों की मौत और लखीमपुर हिंसा मामले पर हमारे साथ बातचीत नहीं करती है। पढ़ें पूरी खबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह के खिलाफ अरेस्ट वारंट, जानें मामला
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भंवर जितेंद्र सिंह के खिलाफ राजस्थान के बूंदी में अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। बूंदी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जितेंद्र सिंह को फर्जी डीड के आधार पर ट्रस्ट बनाने के मामले में दो और लोगों के साथ दोषी माना हैं।कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित तीन लोगों को गिरफ्तारी वारंट जारी कर तलब किया। वारंट 18 नवंबर को जारी किया गया था। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना वायरस के Omicron वैरिएंट का खतरा, WHO ने दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों को किया आगाह
दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोना वायरस के नए वैरिएंट (New variant of Coronavirus) को लेकर दुनियाभर में व्याप्त चिंताओं के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के देशों को आगाह किया है। WHO ने कोरोना वायरस के इस नए वैरिएंट को बेहद तेजी से फैलने वाला चिंताजनक प्रकार करार दिया है और ग्रीक वर्णमाला के तहत इसे ओमीक्रॉन (Omicron) नाम दिया है। पढ़ें पूरी खबर
अस्पतालों में आज OPD बंद होने से बढ़ सकती हैं मरीजों की मुश्किलें, रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने बुलाई है हड़ताल
दिल्ली समेत देशभर में आज कई अस्पतालों में OPD सेवाएं बंद रहेंगी। डॉक्टरों ने आज हड़ताल का ऐलान किया है जिसकी वजह से अस्पतालों में OPD बंद रहेगी। नीट पीजी 2021 काउंसलिंग आयोजित करने में देरी के खिलाफ डॉक्टरों के तमाम संगठनों ने हड़ताल का ऐलान किया है। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन आज से देश भर में आउट पेशेंट डिपार्टमेंट सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर
एशिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं मुकेश अंबानी, विश्व अमीरों की सूची में 11वें स्थान पर काबिज
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी शुक्रवार को बाजार बंद होने की कीमतों के अनुसार एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की गद्दी पर बने हुए हैं। इस पद के लिए अंबानी के निकटतम प्रतिद्वंद्वी अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी हैं, जो 13 बिलियन डॉलर से पीछे हैं। पढ़ें पूरी खबर
IND vs NZ 1st Test: तीसरे दिन टीम इंडिया की धमाकेदार वापसी, अक्षर-अश्विन की फिरकी में फंसे कीवी बल्लेबाज
बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के पांच विकेट की मदद से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड को पहली पारी में 296 रन पर आउट करके बढत ले ली हालांकि दूसरी पारी में मेजबान ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट जल्दी गंवा दिया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 14 रन था और कुल बढत 63 रन की हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
27 जनवरी को मौनी रॉय करने जा रहीं शादी? इन 2 जगहों पर हो सकता है समारोह
मौनी रॉय के दुबई के एक व्यवसायी सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंधने को लेकर काफी चर्चा रही है। खबरों के मुताबिक, मौनी की चचेरी बहन ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के एक स्थानीय अखबार से पुष्टि की कि वह जल्द ही सूरज से शादी करेंगी। कथित तौर पर मौनी रॉय की शादी दुबई या इटली में होगी। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।