Hindi Samachar of 27 October: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई एक बार फिर टल गई है। बॉम्बे हाई कोर्ट में अब इस मसले पर गुरुवार को दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस मुद्दे पर तीन सदस्यों वाली एक्सपर्ट कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है। आईसीसी टी20 रैंकिंग में विराट कोहली एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज (बुधवार, 27 अक्टूबर, 2021) दिनभर की अहम खबरें :
आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई फिर टली, क्या बॉम्बे हाई कोर्ट से मिलेगी शाहरुख के बेटे को राहत?
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जेल से नहीं निकल पाए हैं। उनकी जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई शुरू हुई। बुधवार को भी जारी रही। अब फिर गुरुवार को दो बजे के बाद इस मामले में सुनवाई होगी, एनसीबी अपना पक्ष रखेगा। मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन के वकीलों ने जमानत के लिए जोरदार दलील पेश की। पढ़ें पूरी खबर
चीन के नए सीमा कानून को भारत ने बताया 'चिंताजनक', क्या सीमा पर और बढ़ेगा तनाव?
भारत के साथ सीमा विवाद के बीच चीन ने हाल ही में अपनी सरहदों की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए एक नया कानून पारित किया है, जो 1 जनवरी से लागू होने वाला है। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि यह चिंता की बात है। पढ़ें पूरी खबर
पेगासस मुद्दे पर तीन सदस्यों वाली एक्सपर्ट कमेटी का गठन, जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने पेगासस मुद्दे पर तीन सदस्यों वाली एक्सपर्ट कमेटी( तीन और सदस्य सहयोग करेंगे) गठित करने का निर्देश दिया है।सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इस मुद्दे में केंद्र द्वारा कोई विशेष खंडन नहीं किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
बंगाल में बीजेपी को एक और झटका, विधायक कृष्ण कल्याणी ने थामा TMC का दामन
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी की प्रदेश इकाई को यहां लगातार झटके लग रहे हैं। अब उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज से बीजेपी विधायक कृष्ण कल्याणी ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इस महीने की शुरुआत में ही उन्होंने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पढ़ें पूरी खबर
इस वजह से 2014 और 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को प्रचंड जीत मिली : अमित शाह
2014 और 2019 के आम चुनाव के नतीजे ने 1984 के नतीजों की याद दिला दी जब एक पार्टी अपने बलबूते सत्ता में आई। 2014 की विजय को ऐतिहासिक माना गया तो 2019 की जीत मे उस तरह की धारणा को खारिज कर दिया कि कोई सत्तासीन दल दोबारा पहले से भी अधिक बहुमत के साथ सरकार बना सकता है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के जिस इलाके से नवजोत सिंह सिद्धू लड़ेंगे चुनाव वहीं से देंगे टक्कर- अमरिंदर सिंह
कांग्रेस के कद्दावर नेता और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया है कि अब वो अलग पार्टी गठित करने जा रहे हैं, हालांकि नाम पूछे जाने पर बोले कि इस संबंध में वकील विचार मंथन के दौर में हैं। चुनाव आयोग से ग्रीन सिग्नल मिलते ही वो पार्टी के नाम का ऐलान करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
आईसीसी टी20 रैंकिंग: विराट कोहली एक पायदान नीचे खिसके, केएल राहुल को हुआ इतना नुकसान
भारतीय कप्तान विराट कोहली यहां चल रहे टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक बनाने के बावजूद बुधवार को जारी आईसीसी पुरूष टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गये जबकि उनके साथी केएल राहुल को दो पायदान का नुकसान हुआ और वह आठवें नंबर पर लुढ़क गये हैं। पढ़ें पूरी खबर
Vicky Kaushal से दिसंबर वेडिंग पर Katrina Kaif ने तोड़ी चुप्पी, कहा- '15 साल से सुन रही हूं ये सवाल'
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये कपल दिसबंर में सात फेरे ले सकता है। अब कैटरीना कैफ ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ ने इन सभी खबरों को खारिज किया है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।