Hindi Samachar 28 अक्टूबर: आर्यन खान को मिली जमानत, 33 फीसदी से अधिक आबादी वैक्‍सीनेटेड, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Hindi Samachar, 28 अक्टूबर:  मुंबई क्रूज ड्रग्‍स केस में आर्यन खान को बॉम्‍बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। कोविड-19 के खिलाफ जंग में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए देश में अब तक 33 फीसदी से अधिक आबादी का वैक्‍सीनेशन हो चुका है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Hindi Samachar
28 अक्टूबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar of 28 October: मुंबई क्रूज ड्रग्‍स केस में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिल गई है। उनकी रिहाई हालांकि शुक्रवार या शनिवार को हो पाएगी। वहीं इस मामले में 'जबरन वसूली' के आरोपों का सामना कर रहे NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की आशंकाओं के मद्देनजर बॉम्‍बे हाई कोर्ट में याचिका दी थी, जिस पर सरकारी पक्ष के वकील ने आश्‍वस्‍त किया कि अगर ऐसा होता है तो 72 घंटे पहले नोटिस दिया जाएगा। देश में 18 साल से अधिक उम्र के करीब 76 प्रतिशत लोगों को कोविड रोधी वैक्‍सीन की एक डोज लग चुकी है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज (गुरुवार, 28 अक्‍टूबर, 2021) दिनभर की अहम खबरें : 

Aryan Khan Bail : क्रूज ड्रग्‍स केस में आर्यन खान को मिली जमानत, लेकिन रिहाई कल या परसों

बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को आज (28 अक्टूबर) बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। आर्यन के साथ मुनमुन धमेजा और अरबाज मर्चेंट को भी बेल मिली है। आर्यन की रिहाई कल या परसों हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर

Corona Vaccination in India: वैक्सीनेशन के मोर्चे पर बड़ी खबर, करीब 33.5 फीसद आबादी पूरी तरह वैक्सीनेटेड

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 18 प्लस की आबादी में करीब 76 फीसद को एक डोज लग चुकी है और 33.5 फीसद आबादी को दोनों डोज लग चुके हैं, यानी कि 33.5 फीसद पुरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर

Drugs on cruise ship case: NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को बड़ी राहत, गिरफ्तारी से 3 दिन पहले देना होगा नोटिस

मुंबई से सटे तट पर क्रूज में ड्रग्‍स मिलने के मामले में NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने अपनी गिरफ्तारी की आशंकाओं के मद्देनजर बॉम्‍बे हाई कोर्ट में याचिका दी थी, जिस पर महाराष्‍ट्र सरकार के वकील ने कहा है कि इस मामले में 72 घंटे का नोटिस दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों पर लगेगा देशद्रोह, CM योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में T-20 विश्वकप मैच में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों के खिलाफ योगी सरकार देशद्रहो कानून के तहत एक्शन लेगी। खुद योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। योगी के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, 'पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह लगेगा।' पढ़ें पूरी खबर

दिवाली-छठ पर बिहार जाने वाले लोगों को राहत, शुक्रवार से चलेगी पहली गति शक्ति एक्सप्रेस

दिवाली और छठ पूजा (Diwali-Chhath Puja) पर बिहार जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली से पटना जाने के लिए विशेष गाड़ियों के क्रम में शुक्रवार यानी 29 अक्टूबर से पहली गति शक्ति एक्सप्रेस चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से पटना के बीच चलेगी।। गति शक्ति एक्सप्रेस पूरी तरह AC इकोनॉमी क्लास के कोच की ट्रेन होगी। पढ़ें पूरी खबर

हिरोशिमा परमाणु हमले चश्मदीद का निधन, बयां किया था रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर

हिरोशिमा एटम बम हमले में जिंदा रहे शख्स सुनाओ सुबोई अब इस दुनिया में नहीं है, 96 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने जिस तरह से 6 अगस्त 1945 का जिक्र किया है उसे पढ़कर रौंगटे खड़े हो जाते हैं। पढ़ें पूरी खबर

भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाला खिलाड़ी बन सकता है पाकिस्तान का नया हेड कोच

साल 2011 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले दक्षिण अफ्रीकी कोच गैरी कर्स्टन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बन सकते हैं। वो टीम में मिस्बाह उल हक की जगह ले सकते हैं। क्रिस्टन के अलावा पाकिस्तानी टीम के नए हेड कोच बनने की रेस में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच और पूटर मूर शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

क्‍या 700 साल पुराना Six Senses Fort Barwara होगा कैटरीना कैफ और व‍िकी कौशल का वेड‍िंग वेन्‍यू? देखिये Inside Photos

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को लेकर चर्चा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि स्टार कपल या उनके किसी करीबी ने अब तक इन खबरों पर मुहर नहीं लगाई है। इन सबके बीच हाल ही में उनके वेडिंग वेन्यू को लेकर भी जानकारी सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर