Hindi Samachar 3 June: कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के तुरंत बाद परेड, नई सड़क और यतीमखाना समेत कई इलाकों में हिंसा भड़क गई। प्रवर्तन निदेशालय ने नया समन जारी कर समाचारपत्र नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन शुक्रवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए। राज्यसभा चुनाव में पंजाब से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों पर्यावरणविद बलबीर सिंह सीचेवाल और उद्यमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता विक्रमजीत सिंह साहनी को निर्विरोध चुन लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन के उदघाटन समारोह में कहा कि दुनिया आज जिस भरोसेमंद साथी को तलाश रही है, उस पर खरा उतरने का सामर्थ्य सिर्फ लोकतांत्रिक भारत के पास है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
कैमरे में कैद हुए सिद्धू मूसेवाला के संदिग्ध हत्यारे, सामने आईं तस्वीरें, देखें
पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के कथित हत्यारों की पहली तस्वीर सामने आई है। टाइम्स नाउ के पास मौजूद तस्वीरों को लेकर कहा जा रहा है कि ये सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे हो सकते हैं। ये फोटोज फतेहाबाद के हैं। इन तस्वीरों में 2 लोग देखे जा सकते हैं। ये तस्वीरें मूसेवाला की हत्या से पहले की बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
कानपुर को किसकी लगी नजर, जुमे की नमाज के बाद हिंसा के लिए कौन है जिम्मेदार
कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के तुरंत बाद परेड, नयी सड़क और यतीमखाना समेत कई इलाकों में हिंसा भड़क गई।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद दो समुदायों के सदस्य आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर ईंटों से पथराव किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान गोलीबारी भी हुई। पढ़ें पूरी खबर
कश्मीर में निशाने पर कश्मीरी पंडित और प्रवासी, माहौल बिगाड़ने के लिए टारगेट किलिंग, ऐसे समझें
कश्मीर में टारगेट किलिंग माहौल को खराब करने की कोशिश है। जी हां पिछले 27 दिनों 10 अल्पसंख्यकों को आतंकियों ने टारगेट किलिंग का निशाना बनाया। टारगेट किलिंग के चलते जो अल्पसंख्यक सरकारी कर्मचारी जम्मू ट्रांसफर चाह रहे हैं। फिलहाल जम्मू-कश्मीर सरकार उन्हें जम्मू ट्रांसफर करने पर विचार नहीं कर रहा है। इसके बदले उनकी पोस्टिंग ऐसी जगहों पर की जा रही है जो पूरी तरह सुरक्षित हो। पढ़ें पूरी खबर
Ground Breaking Ceremony में PM बोले-बीते 8 साल में हमारी सरकार 'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रासफॉर्म' के रास्ते पर आगे बढ़ी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 8 साल में देश सुधारों की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। कोरोना काल में भी देश रुका नहीं, वह आगे बढ़ता रहा। भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। यूपी इन्वेस्टर्स समिट के तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार 'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रासफॉर्म' के रास्ते पर आगे बढ़ी है। पढ़ें पूरी खबर
Target Killing In Kashmir: बिंद्रू से शुरू हुआ टारगेट किलिंग का दौर,अक्टूबर से 37 लोगों की हत्याएं, मोदी सरकार के लिए बड़ी चुनौती
अक्टूबर 2021 में श्रीनगर के इकबाल पार्क इलाके के प्रतिष्ठित केमिस्ट और कश्मीरी पंडित माखनलाल बिंद्रू की हत्या से की गई थी। आतंकवादियों ने उन्हें मेडिकल शॉप में घुसकर मारा था। बिंद्रू उन चुनिंदा लोगों में थे, जिन्होंने 90 के दशक में भी कश्मीरी पंडितों पर हमले होने के बाद भी कश्मीर को नहीं छोड़ा था। पढ़ें पूरी खबर
यूपी में 70 हजार करोड़ का निवेश करेंगे अडानी, 30 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सरमोनी-3 में गौतम अडानी ने कहा कि, 'मैं सोच भी बदलता हूं, नजरिया भी बदलता हूं.. बदलता नहीं कुछ तो मैं लक्ष्य नहीं बदलता।' पढ़ें पूरी खबर
"पता नहीं कितने लंबे समय तक गेंदबाजी करेगा", पूर्व कप्तान ने हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर चिंता जताई
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को अपने नेतृत्व में चैंपियन बनाने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरूआत 9 जून से होगी। पढ़ें पूरी खबर
UP और MP सहित इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई Samrat Prithviraj, जानें कितनी कम होगी टिकट की कीमत
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज आज (3 जून) को रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे उत्तराखंड समेत कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के साथ साथ सोनू सूद व संजय दत्त भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।