Hindi Samachar of 3 September: पश्चिम बंगाल में डीजीपी की नियुक्ति मामले में ममता सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है। भारतीय सेना अपनी मारक क्षमता में और इजाफा करने जा रही है। टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ मामले में पुलिस ने अभिनेत्री शहनाज गिल का बयान दर्ज किया है। आपके PF के 2 खाते होंगे, एक में वह रकम होगी, जिस पर टैक्स नहीं लगेगा, जबकि दूसरा खाता टैक्स के दायरे में आएगा। यहां पढ़ें आज (शुक्रवार, 3 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :
ममता सरकार को SC से झटका, DGP की नियुक्ति मामले की सुनवाई से इंकार
सुप्रीम कोर्ट से पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को झटका लगा है। राज्य के डीजीपी की नियुक्ति मामले में ममता सरकार की ओर से दायर अर्जी पर शीर्ष अदालत ने सुनवाई करने से इंकार कर दिया। ममता सरकार ने अपनी अर्जी में यूपीएससी के अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी है। पढ़ें पूरी खबर
दुश्मन के ठिकानों पर जाकर फट जाएगा 'स्कॉय स्ट्राइकर' ड्रोन, बालाकोट जैसे मिशन में आएगा काम
बालाकोट जैसे मिशन के लिए भारतीय सेना अपनी मारक क्षमता में और इजाफा करने जा रही है। सेना ने 100 से ज्यादा 'स्कॉयस्ट्राइकर' ड्रोन के लिए एक करार किया है। विस्फोटकों से लदे एवं बेहद घातक इन ड्रोन का निर्माण बेंगलुरू की एक कंपनी इजरायल के एल्बीट सेक्युरिटी सिस्टम के साथ मिलकर करेगी। पढ़ें पूरी खबर
रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र के विकास में मास्को का विश्वसनीय साथी बनेगा भारत : प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र के विकास में मास्को के नजरिए एवं सोच को वास्तविकता में बदलने में भारत एक विश्वसनीय साझेदार साबित होगा। भारत और रूस के आपसी संबंधों की अहमियत बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वह 'इस्टर्न इकोनॉमिक फोरम' को संबोधित कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
अफगानिस्तान के हालात पर भारत की नजर, कश्मीर पर क्या बोला तालिबान?
अफगानिस्तान में बदले हालात पर भारत करीब से नजर बनाए हुए है। इस बीच तालिबान ने कश्मीर को लेकर बात की है, जबकि भारत ने साफ कर दिया है कि अफगानिस्तान की भूमि का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए न हो। पढ़ें पूरी खबर
Sidharth Shukla की मौत मामले में Shehnaaz Gill का बयान, ओशिवारा पुलिस ने किया दर्ज
सिद्धार्थ शुक्ला का निधन बीते गुरुवार रात को होने के बाद शुक्रवार, 3 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। ओशिवारा श्मशान घाट पर परिवार, परिजनों और दोस्तों की मौजूदगी में उन्हें अंतिम विदाई दी गई और एक्टर का शव पंचतत्व में विलीन हो गया। पढ़ें पूरी खबर
बैकडोर नहीं अब फ्रंट पर प्रियंका गांधी, नई भूमिका से कांग्रेस में फूंक पाएंगी जान?
प्रियंका गांधी 2019 से मुख्य रुप से उत्तर प्रदेश में ही ज्यादा सक्रिय रही है। लेकिन अब वह राष्ट्रीय राजनीति में खुलकर मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। कांग्रेस की 11 सदस्यीय कमेटी की कमान दिग्विजय सिंह को दी गई है। जबकि दूसरे नंबर पर प्रियंका गांधी का नाम है। पढ़ें पूरी खबर
PF के होंगे 2 खाते, इतनी कमाई पर लगेगा टैक्स, जानें नया नियम
अब आपके PF के 2 खाते होंगे। एक खाते में वह रकम होगी जिस पर टैक्स नहीं लगेगा, दूसरा खाता वह होगा जो टैक्स के दायरे में आएगा। हालांकि टैक्स तभी लगेगा, जब खाते में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा पैसे जमा किए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
India vs England, Live score 4th Test Day-2: बेयरस्टो-पोप क्रीज पर जमे, भारत को विकेट की तलाश
भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को द ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पहली पारी में 191 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।