Hindi Samachar 30 January: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली। पुलवामा और बडगाम जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक शीर्ष स्वयंभू कमांडर समेत पांच आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। वहीं राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 अपने नाम कर लिया। उन्होंने डेनियल मेदवेदेव को रोमांचक फाइनल में शिकस्त दी। नडाल ने 21वां ग्रैंड स्लैम जीता है। भारत में कोरोना के 2,34,281 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 घंटे के दौरान 893 संक्रमितों की मौत हुई। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
Australian Open 2022: राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर रचा नायाब इतिहास, 21वीं बार ग्रैंड स्लैम की नैया पार
स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल ने रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 का पुरुष एकल खिताब जीतकर नायाब इतिहास रच दिया। उन्होंने खिताबी मुकाबले में रूसी खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव को 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराया। नडाल का यह 29वां ग्रैंड स्लैम फाइनल था। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस ने जारी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, 2 सीट पर चुनाव लड़ेंगे सीएम चरणजीत सिंह चन्नी
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के साथ-साथ उम्मीदवारों का ऐलान भी जारी है। कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भदौर सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। पढ़ें पूरी खबर
'मन की बात' में बोले पीएम मोदी- कोरोना की नई लहर से सफलता से लड़ रहे, कई अहम बातों का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित किया, जिस दौरान उन्होंने कोविड संक्रमण से लेकर आत्मनिर्भर भारत अभियान और युवाओं में फिटनेस से लेकर शिक्षा जैसे अहम मसले पर भी बात की। पढ़ें पूरी खबर
भूल साबित हो रहा ओमिक्रोन को हल्के में आंकना! 24 घंटे में फिर 893 मौतों ने बढ़ाई चिंता
देशभर में बीते 24 घंटों में एक बार फिर 893 लोगों की जान कोविड-19 से गई है। इससे पहले शनिवार को यहां कोविड से होने वाली मौतों का आंकड़ा 871 था। कल के मुकाबले संक्रमण केस में मामूली कमी दर्ज की गई है, पर इससे होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पढ़ें पूरी खबर
'सरकार की प्राथमिकता जॉब्स होनी चाहिए, वो नागरिकों की जासूसी कर रहे'; बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगारी के मसले पर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सरकार की प्राथमिकता युवाओं के लिए नौकरी होनी चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार की प्राथमिकता नागरिकों की जासूसी है। पढ़ें पूरी खबर
Budget 2022: 1947 से अबतक, जानें बजट से जुड़े 10 ऐतिहासिक तथ्य
महामारी की तीसरी लहर और विधानसभा चुनावों के बीच 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2022 पेश होगा। अर्थव्यवस्था को सपोर्ट देने के लिए सरकार द्वारा बजट 2022 में जरूरी कदम उठाए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
कैटरीना कैफ की शादी पर शहनाज गिल ने सलमान खान से कही ये बात, फिर बोली- सॉरी ज्यादा तो नहीं हो गया'
बिग बॉस 15 ग्रैंड फिनाले में शहनाज गिल अपने पुराने अंदाज में नजर आने वाली हैं। वहीं, सलमान खान पहली बार कैटरीना कैफ की शादी पर अपनी चुप्पी तोड़ने वाले हैं। दरअसल शहनाज गिल सलमान खान को कैटरीना कैफ की शादी को लेकर सवाल करेंगी। इस पर सलमान खान बताते हैं कि वह सिंगल हैं या नहीं। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।