Hindi Samachar 30 May: दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के शहरों में मौसम बदल गया है। कई शहरों में तेज आंधी और हवा चल रही है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है। नेपाली सेना ने दुर्घटनास्थल का लगाया पता, मुस्तांग जिले के सनोसवेयर में मिला प्लेन का मलबा, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी पर अगली सुनवाई 4 जुलाई को, दोनों पक्षों को वीडियोग्राफी और फोटो सौंपे गए
अदालत ने हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों को सर्वे रिपोर्ट सौंप दी है। हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि किसी को भी सर्वे की फुटेज नहीं मिलेगी। हमने एक वचन दिया है। हम इसे सार्वजनिक नहीं करेंगे। पढ़ें पूरी खबर-
Sidhu moosewala: सिद्धू मर्डर केस उत्तराखंड STF और पंजाब एसडीएफ का ज्वॉइंट ऑपरेशन, 6 लोगों को लिया हिरासत में
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में उत्तराखंड एसटीएफ और पंजाब एसटीएफ ने देहरादून के पेलियन पुलिस चौकी इलाके से 6 लोगों को हिरासत में लिया है। पढ़ें पूरी खबर-
दिल्ली-NCR में राहत के साथ आफत की तेज आंधी-बारिश, कई जगह उखड़े पेड़, बिजली गुल
दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के शहरों में मौसम बदल गया है। कई शहरों में तेज आंधी और हवा चल रही है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली समेत कई जगह तेज बारिश भी हो रही है। भारी बारिश और आंधी के बीच दिल्ली में कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर-
किसान नेता राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह पर फेंकी गई काली स्याही, बेंगलुरु में सभा के दौरान हुआ हंगामा
स्याही के हमले के बाद राकेश टिकैत ने राज्य की बीजेपी सरकार पर कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा प्रदान नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि ये सरकार की मिलीभगत से किया गया है। पढ़ें पूरी खबर-
Nepal Plane Crash: नेपाली सेना ने दुर्घटनास्थल का लगाया पता, मुस्तांग जिले के सनोसवेयर में मिला प्लेन का मलबा
तारा एयर का 9 NAET ट्वीन इंजन वाला विमान रविवार सुबह लापता होने के कुछ घंटे बाद मस्तंग जिले के कोवांग गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चार भारतीय, दो जर्मन और 13 नेपाली नागरिकों समेत कुल 22 लोग सवार थे। पढ़ें पूरी खबर-
इस बैंक के ग्राहकों की लगी लॉटरी! खाते में अचानक जमा हुए करोड़ों रुपये, आप भी चेक कर लें बैलेंस
तमिलनाडु में एचडीएफसी बैंक के 100 से ज्यादा ग्राहकों की लॉटरी लग गई। उनके खाते में अचानक करोड़ों रुपये जमा हुए। ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने इस मामले का मजाक भी उड़ाया। पढ़ें पूरी खबर-
भूलभुलैया 2 के बाद बड़े स्टार बन गए कार्तिक आर्यन, बढ़ी फीस सुनकर ही आ जाएगा चक्कर
जैसी कि उम्मीद थी, भूलभुलैया 2 ने बॉलीवुड को मुस्कुराने की एक बड़ी वजह दी है। 10 दिन में 100 करोड़ की कमाई पार करने के साथ ही फिल्म इस साल की अब तक रिलीज हुई फिल्मों में 100 करोड़ कमाने वाली पांचवीं फिल्म साबित हुई है। पढ़ें पूरी खबर-
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 2022-23 शेड्यूल का ऐलान, जानें भारत समेत किस-किस से भिड़ेगी कंगारू टीम
विश्व टी20 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस साल सितंबर में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से पहले भारत में सफेद गेंद की सीरीज खेलेगा, जिन की तारीखों की घोषणा की जानी बाकी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को शेड्यूल की घोषणा की, जिसमें 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच घरेलू सरजमीं पर टी20 विश्व कप आयोजित किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर-
Sidhu Musewala Murder: 'सिद्धू मूसेवाला हमारा दिल का भाई था, दो दिन भीतर रिजल्ट...फेसबुक पर Viral हो रहा पोस्ट!
सिद्धू मूसेवाला के दुनियाभर के तमाम फैंस उसकी हत्या से दुखी हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं, सिद्धू मूसेवाला को काफी समय से जान से मारने की धमकी मिल रही वहीं अब मूसेवाला की मौत का बदला लेने की बातें की भी सामने आ रही हैं। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।