Hindi Samachar of 30 November: कांग्रेस समेत 16 राजनीतिक दलों के नेताओं ने राज्यसभा के 12 विपक्षी सदस्यों को संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए जाने के मुद्दे को लेकर उच्च सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की और इन सदस्यों का निलंबन रद्द करने का आग्रह किया। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6990 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,87,822 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,00,543 हो गई। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (मंगलवार, 30 नवंबर) की अहम खबरें।
GDP Data: अर्थव्यवस्था में मजबूती, दूसरी तिमाही में 8.4 फीसदी रही जीडीपी
कोरोना वायरस महामारी की दो लहरों का सामना कर चुके देश की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ पटरी पर लौट रही है। मंगलवार को केंद्र सरकार ने ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट के आंकड़े जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) में देश की आर्थिक वृद्धि दर 8.4 फीसदी रही। पढ़ें पूरी खबर
वेंकैया नायडू के तीखे तेवर, एक तरफ गलती और दूसरी तरफ मर्यादा सिखाते हो
राज्यसभा के 12 निलंबित सांसदों के मुद्दे पर विपक्ष के बयान पर सभापति वेंकैया नायडू ने कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि गलती भी करते हो और मर्यादा की पाठ पढ़ाते हो। पढ़ें पूरी खबर
'समुद्री हितों व चुनौतियों पर नौसेना का ध्यान', एडमिरल आर हरि कुमार बने नौसेना प्रमुख
वाइस एडमिरल आर हरि कुमार ने नौसेना प्रमुख का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्हें साउथ ब्लॉक के लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नौसेना चीफ के तौर पर उन्होंने एडमिरल करबीर सिंह की जगह ली है। पढ़ें पूरी खबर
ओमीक्रॉन का संक्रमण बढ़ा, अब तक कोई मौत नहीं, क्या है संकेत
ओमीक्रॉन की दहशत के बीच महामारी विशेषज्ञों में वैरिएंट की गंभीरता को लेकर बहस छिड़ गई है। कई विशेषज्ञों ने यह सवाल उठाने शुरू कर दिए है कि क्या कोविड-19 अब महामारी से साधारण बीमारी की ओर बढ़ रहा है। पढ़ें पूरी खबर
पटना: विधानसभा परिसर में मिलीं शराब की बोतलें, CM नीतीश कुमार ने कहा- ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
शराबबंदी के बावजूद बिहार से आज एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई। वहां विधानसभा परिसर से शराब की खाली बोतलें मिलीं हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि यह बेहद गंभीर मामला है। इसकी जांच होना जरूरी है। पढ़ें पूरी खबर
मुंबई इंडियंस ने सिर्फ इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, हार्दिक पांड्या सहित कई दिग्गजों को छोड़ा
मुंबई इंडियंस (एमआई) ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम का खुलासा कर दिया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक मुंबई इंडियंस ने किरोन पोलार्ड, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया है। पढ़ें पूरी खबर
Vicky Kaushal-Katrina Kaif की शादी में ओमिक्रॉन वेरिएंट का साया, टेस्टिंग से लेकर वैक्सीन तक गेस्ट के लिए बनाए ये नए नियम
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण दुनियाभर में फिर डर का माहौल है। विश्व स्वास्थय संगठन ने इसे 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' घोषित कर दिया है। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ में भी ओमिक्रॉन का साया मंडरा रहा है। ऐसे में कपल ने गेस्ट के लिए कोविड और प्राइवेसी को लेकर सख्त नियम बनाए हैं। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।