Hindi Samachar of 4 December: अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे से गुजरात लौटे एक शख्स में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है, इस 1 केस के साथ देश में अब ओमिक्रॉन के कुल तीन मामले हो चुके हैं। इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार से बातचीत के लिए पांच सदस्यों वाली समिति का गठन किया है। इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन के खेल के बाद भारत का पलड़ा भारी है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (शनिवार, 4 दिसंबर) की अहम खबरें।
केंद्र सरकार से 5 सदस्यों वाली कमेटी करेगी बात, 7 दिसंबर को SKM की अगली बैठक
किसान आंदोलन के संबंध में संयुक्त किसान मोर्चा ने बड़ा फैसला किया है। केंद्र सरकार से बातचीत के लिए एसकेएम ने पांच नामों का चयन किया है। इन सबके बीच अगली बैठक सात दिसंबर को होगी। पढ़ें पूरी खबर
गुजरात में एक केस मिलने के बाद देश में ओमिक्रॉन के तीन मामले, सरकारें सतर्क
देश में विदेश से आ रहे यात्रियों में लगातार कोविड के मामले सामने आ रहे हैं कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी के सैंपल के जांच के लिए भेजे गए हैं। इस बीच राज्य सरकारें लगातार वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए कदम उठा रही हैं। इस बीच गुजरात के जामनगर में एक शख्स ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया है और देश में अब ओमिक्रॉन के कुल तीन केस सामने आए हैं। पढ़ें पूरी खबर
चक्रवात 'जवाद' की तीव्रता में आई कमी फिर भी तैयारी पूरी-NDRF
बंगाल की खाड़ी में बने तूफान ‘जवाद’ को लेकर आंध्र प्रदेश और ओडिशा में खास सतर्कता बरती जा रही है। चक्रवाती तूफान के कमजोर होने के बाद भी दक्षिण बंगाल के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान है। निचले इलाकोंं को लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। NDRF की टीमें उन लोगों को लगातार समझाने-बुझाने की कोशिशों में जुटी हैं, जो सुरक्षित जगहों पर जाने से कतरा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखंड पर सौगातों की बारिश, पीएम मोदी बोले- विकास ही हमारे लिए राजनीति का आधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देहरादून पहुंचे, जहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर तीखे वार किए और कहा कि उनकी पार्टी ने कभी वोट की राजनीति को आधार नहीं बनाया। उन्होंने यहां देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे का शिलान्यास भी किया। पढ़ें पूरी खबर
टीम इंडिया ने की जीत की तैयारी, न्यूजीलैंड पर बनाई 332 रन की बढ़त
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड पर पूरी तरह हावी है। मेजबान टीम ने 332 रन की बढ़त बना ली है। पढ़ें पूरी खबर
Reliance Jio के ये शानदार प्रीपेड प्लान्स हुए बंद, अब आप नहीं खरीद पाएंगे
Jio ने सितंबर में Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ पांच नए प्रीपेड प्लान्स को पेश किया था. ये प्रीपेड प्लान्स 499 रुपये, 699 रुपये, 888 रुपये 2,599 रुपये और 549 रुपये वाले थे. इनमें से 549 रुपये वाला प्लान एक डेटा ओनली प्रीपेड प्लान था। पढ़ें पूरी खबर
2 बार गर्भपात का दर्द झेल चुकी हैं गीता बसरा, कहा 'एक महिला के जीवन का सबसे बुरा दौर'
एक्ट्रेस गीता बसरा और हरभजन सिंह कुछ समय पहले एक और बच्चे के माता पिता बने हैं। वह इससे काफी खुश हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब गीता को दो बार गर्भपात हुआ था। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।