Hindi Samachar of 4 January: देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में 37 हजार से अधिक केस सामने आए हैं, जबकि 124 लोगों की जान चली गई। वहीं दिल्ली में रिकॉर्ड लगभग 5500 केस सामने आए हैं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर मंथन जारी है। समझा जा रहा है कि 10-14 जनवरी के बीच तारीखों का ऐलान हो सकता है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (मंगलवार, 4 जनवरी) की अहम खबरें :
जानिए, चुनाव आयोग कब कर सकता है पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, तारीखों पर मंथन जारी!
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के लिए विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होना बाकी है, मीडिया रिपोर्टों की मानें तो चुनाव आयोग (Election Commission) 10 से 14 जनवरी के बीच इन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। पढ़ें पूरी खबर
अखिलेश यादव बोले-'रोज सपने में आते हैं भगवान कृष्ण, कहते हैं-आपकी सरकार बनने जा रही है'
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दावा है कि हर रात उनके सपने में भगवान श्री कृष्ण (Lord Krishna) आकर एक ही बात कहते हैं कि इस बार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार बनेगी, उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में इस बात को बताया। पढ़ें पूरी खबर
पकड़ा गया चीन का झूठ, गलवान घाटी में मुस्तैद हैं भारतीय जवान, सेना ने जारी की तस्वीरें
गलवान घाटी पर चीन का झूठ एक बार फिर पकड़ा गया है। दरअसल, चीन की ओर से गलवान घाटी में अपने सैनिकों द्वारा झंडा फहराए जाने का एक वीडियो जारी किया गया है। चीन ने इस वीडियो के जरिए यह जताने की कोशिश है कि गलवान घाटी में पीएलए की मौजूदगी है लेकिन असलियत कुछ और सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के गृहमंत्री सुखजिंदर रंधावा की लड़ाई पहुँची दिल्ली
पंजाब में कांग्रेस का कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, गौर हो कि गृहमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने कुछ दिन पहले मीडिया में कहा था कि, अभी कुछ दिन पहले रंधावा ने कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू उनको गृहमंत्री नहीं बनने देना चाहते थे और अगर नवजोत सिंह सिद्धू चाहते हैं तो अपना इस्तीफा भी देने के लिए तैयार है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में कोरोना विस्फोट, 5000 के पार हुआ एक दिन में कोविड का आंकड़ा, 8.37 फीसदी हुई पॉजिटिविटी रेट
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात लगातार चिंताजनक बने हुए हैं। यहां बीते 24 घंटों के दौरान कोविड के जो नए केस सामने आए हैं, वे चिंता बढ़ाने वाले हैं। यहां एक दिन में कोविड के नए केस का आंकड़ा 5,000 के पार हो चुका है, जबकि इसी अवधि में तीन लोगों ने कोविड से जान भी गंवाई। पढ़ें पूरी खबर
अब बिना इंटरनेट के होगी पेमेंट, आरबीआई ने दी मंजूरी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय बैंक ने प्रति लेनदेन 200 रुपये तक ऑफलाइन भुगतान (Offline Digital Payments) की अनुमति दे दी है, जो कुल 2,000 रुपये की सीमा के अधीन है। पढ़ें पूरी खबर
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शार्दुल ठाकुर का बड़ा धमाका, ध्वस्त किया बैटिंग ऑर्डर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में मंगलवार का दिन भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के नाम रहा। मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में टीम इंडिया 202 रन पर सिमट गई थी, इस झटके से टीम को बाहर लाने का काम शार्दुल ठाकुर ने दूसरे दिन किया। पढ़ें पूरी खबर
जनवरी 2022 में बॉलीवुड के 700 करोड़ से ज्यादा लगे दांव पर, RRR से लेकर Prithviraj तक इन फिल्मों की टली रिलीज डेट
कोरोना की तीसरी लहर ने देश के कई राज्यों में दस्तक दे दी है। दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। वहीं, कई जगह पर थिएटर को बंद कर दिया है। ऐसे में कई फिल्मों ने अपनी फिल्मों की रिलीज को एक बार फिर से टाल दिया गया है। ऐसे में बॉलीवुड के हजारों-करोड़ों रुपए दांव पर लगे हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।