Hindi Samachar of 4 September : केंद्र सरकार, असम और कारबी संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच त्रिपक्षीय कारबी शांति समझौता हुआ। झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा अलॉट किए जाने पर सियासी बवाल मचा हुआ है। पश्चिम बंगाल के भवानीपुर में 30 सितंबर को उपचुनाव होगा, जहां से ममता बनर्जी टीएमसी प्रत्याशी हो सकती हैं। भारत ने शनिवार को टोक्यो पैरालिंपिक में दो मेडल जीतकर कमाल कर दिया। यहां पढ़ें आज (शनिवार, 4 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :
अमित शाह की मौजूदगी में कारबी आंगलोंग समझौते पर हस्ताक्षर, असम में 1000 उग्रवादी हथियारों के साथ करेंगे सरेंडर
भारत सरकार ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा और दिल्ली में कारबी संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में त्रिपक्षीय कारबी शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। अमित शाह ने कहा कि ऐतिहासिक कारबी आंगलोंग समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर
नमाज पढ़ने के लिए झारखंड विधानसभा में कमरा अलॉट; BJP ने उठाए सवाल तो कांग्रेस के गौरव वल्लभ ने ऐसे किया बचाव
निर्वाचन आयोग ने ओडिशा में एक और पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर 30 सितंबर को उपचुनाव कराने की शनिवार को घोषणा की। इनमें पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट भी शामिल है जहां से मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर
पश्चिम बंगाल के भवानीपुर में 30 सितंबर को उपचुनाव, ममता बनर्जी हो सकती हैं खड़ी, नंदीग्राम से गईं थीं हार
निर्वाचन आयोग ने ओडिशा में एक और पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर 30 सितंबर को उपचुनाव कराने की शनिवार को घोषणा की। इनमें पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट भी शामिल है जहां से मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर
टोक्यो पैरालंपिक: बैडमिंटन में भारत ने मचाया धमाल, प्रमोद भगत ने जीता गोल्ड और मनोज सरकार का ब्रॉन्ज पर कब्जा
भारत ने शनिवार को टोक्यो पैरालिंपिक में दो मेडल जीतकर कमाल कर दिया। प्रमोद भगत ने पुरुष एकल एसएल3 क्लास के गोल्ड अपने नाम किया। वहीं मनोज सरकर भारत ने इसी स्पर्धा में ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया। प्रमोद नेफाइनल में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को सीधे सेट से हराकर स्वर्ण हासिल किया। पढ़ें पूरी खबर
Shehnaaz Gill से दिसंबर में शादी करने वाले थे Sidharth Shukla, अधूरा रह गया हमसफर बनने का सपना
बिग बॉस 13 के विजेता रहे और जाने माने टेलीविजन अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार सुबह निधन हो गया था। 40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से उनके फैंस सदमे में हैं। फैंस को अभी तक ये यकीन नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर
सितंबर अंत में अमेरिका जा सकते हैं पीएम मोदी, बाइडेन से तालिबान-अफगानिस्तान समेत कई मसलों पर होगी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर के अंतिम सप्ताह में संयुक्त राज्य अमेरिका जा सकते हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से उनकी मुलाकात होगी। इस साल जनवरी में बाइडेन प्रशासन के सत्ता में आने के बाद से पीएम मोदी की अमेरिका की यह पहली यात्रा होगी। पढ़ें पूरी खबर
पंजशीर में नॉदर्न अलायंस, काबुल में महिलाएं दे रहीं तालिबान को चुनौती, रखी ये मांग
अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान को कई मोर्चों पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पंजशीर में उसे नॉदर्न अलायंस के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है तो महिलाओं ने भी तालिबान के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पढ़ें पूरी खबर
Uttar Pradesh के कई इलाकों में रहस्मयी बुखार का खौफ, फिरोजाबाद और मथुरा में ही अब तक 81 की मौत
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद सहित कई जिलों में इन दिनों रहस्यमयी बुखार की वजह से कई बच्चों की मौत हो गई है। फिरोजाबाद, मथुरा समेत कई जिलों में उस रहस्यमयी बुखार की वजह से रोज लाशें बिछ रही हैं। सिर्फ फिरोजाबाद और मथुरा में ही अब तक 81 लोगों की जानें जा चुकी है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।