Hindi Samachar 4 September:टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन हो गया है। एक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई है, राहुल गांधी ने रामलीला मैदान में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि देश की स्थिति सभी के देखने के लिए खुली है। ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इसके बाद भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ अरविंद विरमानी ने कहा कि यह पहले से अनुमान था, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
नहीं रहे Cyrus Mistry, कार क्रैश में साथी के साथ Tata Sons के पूर्व चेयरमैन की गई जान; PM मोदी ने जताया शोक
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन हो गया है। एक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई है। मुंबई जाने के क्रम में यह दुर्घटना हुई जिसमें मिस्त्री की मौत हो गई। मिस्त्री के निधन पर पीएम मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने शोक जताया है। पढ़ें पूरी खबर-
देश को बांटते हैं बीजेपी और आरएसएस के नेता, दिल्ली के रामलीला मैदान से बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने रामलीला मैदान में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि देश की स्थिति सभी के देखने के लिए खुली है। साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से नफरत और बंटवारा बढ़ा है। पढ़ें पूरी खबर-
'बीजेपी 50 सीटों पर आ जाएगी अगर...', नीतीश कुमार ने 2024 के लिए विपक्षी एकजुटता का लिया संकल्प
नीतीश कुमार के 5 सितंबर को दिल्ली आने और 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी से लड़ने के लिए कांग्रेस के राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं से मिलने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर-
Sonali Phogat Case: सीबीआई जांच की मांग को लेकर गोवा हाई कोर्ट में याचिका लगाएगा परिवार
हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली पूर्व टिकटॉक स्टार और रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी रह चुकी सोनाली फोगाट की 22-23 अगस्त की बीच रात गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह मौत से दो दिन पहले अपने दो पुरुष साथियों के साथ गोवा पहुंची थीं। पढ़ें पूरी खबर-
2028-30 तक दुनिया की तीसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार की भविष्यवाणी
ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इसके बाद भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ अरविंद विरमानी ने कहा कि यह पहले से अनुमान था। उन्होंने कहा कि पूर्वानुमान बता रहा है कि हम 2028-30 तक दुनिया की तीसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर-
Russia: हमें छेड़ा गया तो कयामत आ जाएगी- अमेरिका को रूस की खुली धमकी
अमेरिका को रूस ने अब सीधी-सीधी चेतावना दे दी है। रूस ने कहा है कि अगर उसे छेड़ा जाएगा तो ये ठीक नहीं होगा। रूस ने पश्चिमी देशों को परमाणु हमले की धमकी दी है। पढ़ें पूरी खबर-
क्रिकेट स्कोर भारत बनाम पाकिस्तान, Asia Cup 2022: पचासे के करीब भारतीय टीम, क्रीज पर राहुल और रोहित
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एशिया कप 2022 के सुपर-4 चरण का मुकाबला खेला जा रहा है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने लीग चरण में अपने दोनों मुकाबले जीतते हुए सुपर-4 में जगह बनाई। पढ़ें पूरी खबर-
कंगना रनौत का दावा- 'अपना असली नाम असलम छिपा रहे हैं महेश भट्ट, दूसरी शादी करने के लिए बदला था धर्म'
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर महेश भट्ट पर निशाना साधा है। कंगना ने दावा किया कि महेश भट्ट का असली नाम असलम है। जानिए क्या लिखा कंगना ने...पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।