Hindi Samachar 5 नवंबर: केदारनाथ में पीएम मोदी, क्रूज ड्रग्‍स केस में बड़ा ट्विस्‍ट, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Hindi Samachar, 5 नवंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में भगवान श‍िव की पूजा-अर्चना की तो आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी किया। NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को क्रूज ड्रग्‍स केस मामले की जांच से हटा दिया गया है। पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Hindi Samachar
5 नवंबर की की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar of 5 November: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। उन्‍होंने यहां आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण और कई विकास कार्यों का भी उद्घाटन किया। दिवाली के बाद राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में एक बार फिर हवा की गुणवत्‍ता खराब हो गई है। आप ने इसके लिए बीजेपी को जिम्‍मेदार ठहराया है। क्रूज ड्रग्‍स केस में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को हटा दिया गया है, जिसके बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक बार फिर उन पर निशाना साधा। नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्‍तीफा वापस ले लिया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (शुक्रवार, 5 नवंबर) की अहम खबरें।

केदारनाथ में महादेव की भक्ति में PM मोदी, बोले-'अब पहाड़ का पानी और जवानी दोनों काम आएंगे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केदारनाथ के दौरे पर पहुंचे। केदारनाथ में पीएम मोदी का करीब चार घंटे का कार्यक्रम था। केदारनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया और यहां के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। पीएम ने यहां विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया। पढ़ें पूरी खबर

दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में घुला जहर, AAP ने BJP पर फोड़ा ठीकरा, कहा- धर्म के नाम पर लोगों को उकसाया गया

दिल्‍ली में प्रदूषण का स्‍तर एक बार फिर अपने चरम पर है। यहां हवा की गुणवत्‍ता 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। प्रदूषण को लेकर उठते सवालों के बीच दिल्‍ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसका ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा है। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी ने धर्म के नाम पर लोगों को उकसाया। पढ़ें पूरी खबर 

क्रूज ड्रग्स केस से समीर वानखेड़े हटाए गए, नवाब मलिक बोले- यह तो शुरुआत है

क्रूज ड्रग्स केस से एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े को हटा दिया गया है। वानखेड़े ने बॉम्बे एचसी के समक्ष एक याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया था कि आर्यन खान और समीर खान मामले की केंद्रीय टीम द्वारा जांच की जानी चाहिए।इसलिए अब एजेंसी ने संजय सिंह के नेतृत्व में अपनी केंद्रीय टीम बनाई है, जो इस दो मामलों की जांच करेगी न कि वानखेड़े। पढ़ें पूरी खबर

नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा लिया वापस लेकिन रखी शर्त

नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिए इस्तीफे को वापस ले लिया है, हालांकि उन्होंने नए एजी की नियुक्ति की शर्त रखी है। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने तफसील से बताया कि आखिर उन्होंने इस्तीफा क्यों वापस लिया। पढ़ें पूरी खबर  

मुकेश अंबानी के लंदन में बसने की खबर को RIL ने किया खारिज, रिपोर्ट को बताया बेबुनियाद

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी अपने और अपने परिवार के लिए दूसरा घर बना रहे हैं। लेकिन आरआईएल ने रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अब अंबानी का दूसरा घर लंदन में होगा। उन्होंने लंदन के बकिंघमशायर, स्टोक पार्क में 300 एकड़ की संपत्ति ली है। पढ़ें पूरी खबर

कोविड से जंग में अब गोली भी मददगार, फाइजर का दावा- मौत के जोखिम को 90 फीसदी तक कम करती है ये दवा

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर आज कई वैक्‍सीन बाजार में उपलब्‍ध हैं। इस बीच अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर एक गोली भी लेकर आई है, जो कोविड से बचाव में बेहद कारगर समझी जा रही है। कंपनी का दावा है कि इससे अस्‍पताल में भर्ती होने और मौत के जोखिम को 90 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर

ड्वेन ब्रावो ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, दिग्गज ऑलराउंडर ने इस बात पर जताया बेहद अफसोस

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ब्रावो ने गुरुवार रात को श्रीलंका के खिलाफ 20 रन से मिली हार के बाद अपने इस फैसला के बारे में बताया। बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम टी20 विश्व कप 2021 से बाहर हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर

गौहर खान ने बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट उमर रियाज के फैन्स को लिया आड़े हाथ, साइबर बुलिंग करने पर दी पुलिस शिकायत की धमकी

बिग बॉस-7 की विनर गौहर खान ने गुरुवार को बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट उमर रियाज के प्रशंसकों को साइबरबुलिंग के लिए पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी। गौहर खान का उमर रियाज के खिलाफ बोलने पर ये सब मामला हुआ कि आलोचना करने पर उनके फैन एक्ट्रेस को ऑनलाइन धमकियां देने लगे, जिसके बाद एक्ट्रेस ने भी पुलिस में शिकायत करने की बात कही है। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर