Hindi Samachar of 5 September : कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर दिल्ली में आंदोलनरत किसानों ने आज यूपी के मुजफ्फरनगर में महापंचायत की। बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने किसानों का समर्थन किया है। केरल में कोरोना वायरस के बीच निपाह वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है, जिससे 12 साल के एक बच्चे की जान जा चुकी है। तालिबान और आरएसएस की तुलना किए जाने वाले गीतकार जावेद अख्तर के बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है। यहां पढ़ें आज (रविवार, 5 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :
राकेश टिकैट ने भरी हुंकार- हमारा कब्रिस्तान बन जाए, फिर भी दिल्ली बॉर्डर से नहीं हटेंगे
किसान नेता राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर तीन विवादास्पद कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान आंदोलन स्थल को नहीं छोड़ेंगे, भले ही उनका कब्रिस्तान वहां बना हो। उन्होंने कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि हम धरना स्थल को (दिल्ली की सीमाओं पर) नहीं छोड़ेंगे। पढ़ें पूरी खबर
Rashtravad: आरएसएस की तुलना तालिबान से करना कितना सही? जावेद अख्तर के बयान पर मचा है बवाल
जावेद अख्तर के खिलाफ बीजेपी प्रदर्शन कर रही है। आरएसएस को लेकर उनके बयान के बाद से ही युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता घर के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। दरअसल, उन्होंने RSS की तुलना तालिबान से कर दी, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना के बीच Nipah का खतरा, जान गंवा चुके मासूम के संपर्क में आए 188 लोग, 20 को सबसे अधिक जोखिम
केरल में निपाह वायरस ने जिस 12 साल के बच्चे की मौत हुई है, उसके संपर्क में 188 लोग आए हैं, जिनमें से 20 सर्वाधिक जोखिम की श्रेणी में हैं। यह बेहद संक्रामक है और किसी भी वक्त महामारी की शक्ल ले सकता है। आखिर क्या है यह बीमारी, क्या हैं इसके लक्षण और बचाव का तरीका? पढ़ें पूरी खबर
किसानों के समर्थन में आए BJP सांसद Varun Gandhi, बोले- किसान हमारे अपने हैं, उनका दर्द समझने की जरूरत
नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर किसान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में विशाल किसान महापंचायत के बीच भाजपा सांसद वरुण गांधी ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा है कि उनका दर्द समझने की जरूरत है। उन्होंने किसानों का खुलकर समर्थन किया। पढ़ें पूरी खबर
Noida के DM Suhas Yathiraj ने Tokyo Paralympics में रचा इतिहास, PM मोदी और CM योगी ने दी बधाई
नोएडा के डीएम सुहास यतिराज रविवार को टोक्यो पैरालंपिक की पुरूष एकल एसएल4 क्लास बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक के साथ अपना अभियान समाप्त किया। उन्हें पीएम मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई राजनेताओं ने बधाई दी है। पढ़ें पूरी खबर
पंजशीर में कमजोर पड़ रहा तालिबान! रेसिस्टेंस फोर्स का दावा- मारे गए 700 तालिबान लड़ाके
अफगानिस्तान के पंशजीर में तालिबान को कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। रेसिस्टेंस फोर्स ने दावा किया है कि पंजशीर में हुई लड़ाई में 700 से अधिक तालिबान लड़ाके मारे गए हैं, जबकि 1000 से अधिक लड़ाकों को बंधक बना लिया गया है या उन्होंने सरेंडर कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
इमाम उल हक ने खोला राज, भारत के खिलाफ विश्व कप में क्यों दबाव में होता है पाकिस्तान
रत की मेजबानी में ओमान और यूएई में आयोजित होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। पूरी दुनिया को 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार है। इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के बीच चर्चा शुरू हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
Throwback: ब्रेकअप के बाद शाहिद कपूर ने बयां किया था दर्द , कहा- 'सैफ-करीना को साथ देख होती है तकलीफ'
करीना कपूर और शाहिद कपूर आज अपनी-अपनी शादीशुदा जिंदगी और बच्चों के साथ बेहद खुश हैं। हालांकि, दोनों की जोड़ी ने एक वक्त फैंस के दिलों में राज किया है। साल 2007 में फिल्म जब वी मेट की शूटिंग के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया था। शाहिद कपूर ने ब्रेकअप के बाद एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयान किया था। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।