Hindi Samachar 5 सितंबर:  ऋषि सुनक को हराकर Liz Truss बनीं ब्रिटेन की नई PM, विश्वास मत जीती हेमंत सरकार

देश
रवि वैश्य
Updated Sep 05, 2022 | 20:24 IST

Hindi Samachar 5 September: अमित शाह बोले-'हमने कभी उद्धव को CM बनाने का वादा नहीं किया, उद्धव ने बीजेपी को दिया धोखा', वीरेंद्र सहवाग ने दावा किया है कि विराट कोहली वो शख्‍स हैं जिनके ईर्द-गिर्द पूरी भारतीय टीम खेलती है, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

NEWS WRAP 5 September 2022
Hindi Samachar 5 सितंबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें 

Hindi Samachar 5 September: यूके की मौजूदा फॉरेन सेक्रेट्री लिज ट्रस (Liz Truss) ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री होंगी। कांटे की टक्कर में उन्होंने भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को हराया है। विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गिराने की विपक्ष के प्रयास सफल नहीं होंगे। दिल्ली लिकर पॉलिसी पर बवाल मचा है। आज BJP ने  AAP की ओर से लाई गई आबकारी नीति पर बहुत बड़ा खुलासा किया है। इसमें कुलविंदर मारवाह नाम के शख्स का Sting Operation किया गया है, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

Liz Truss होंगी ब्रिटेन की नई PM: कांटे की टक्कर में भारतीय मूल के Rishi Sunak हारे, 20 हजार वोटों का रहा अंतर

यूके की मौजूदा फॉरेन सेक्रेट्री लिज ट्रस (Liz Truss) ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री होंगी। कांटे की टक्कर में उन्होंने भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को हराया है। दोनों दिग्गजों के बीच लगभग 20 हजार वोटों का अंतर रहा। पढ़ें पूरी खबर-

Jharkhand:विश्वास मत जीत गई हेमंत सरकार, 2 बसों में सवार होकर विधानसभा पहुंचे UPA के विधायक

विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गिराने की विपक्ष के प्रयास सफल नहीं होंगे। हेमंत ने कहा कि वह विपक्ष को उसी की भाषा में जवाब देंगे। पढ़ें पूरी खबर-

Amit Shah on Uddhav:अमित शाह बोले-'हमने कभी उद्धव को CM बनाने का वादा नहीं किया, उद्धव ने बीजेपी को दिया धोखा'

अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा हमला किया है, शाह ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि  उद्धव ठाकरे ने न सिर्फ बीजेपी  को धोखा दिया था बल्कि विचारधारा को धोखा दिया और महाराष्ट्र की जनता के जनादेश का भी अपमान किया है। पढ़ें पूरी खबर-

Delhi की आबकारी नीति को लेकर BJP ने जारी किया 'Sting Operation', सिसोदिया और केजरीवाल पर गंभीर आरोप

दिल्ली लिकर पॉलिसी पर बवाल मचा है। आज BJP ने  AAP की ओर से लाई गई आबकारी नीति पर बहुत बड़ा खुलासा किया है। इसमें कुलविंदर मारवाह नाम के शख्स का Sting Operation किया गया है। पढ़ें पूरी खबर-

Cyrus Mistry death: जानें एक्सीडेंट की हर डिटेल, जिसकी वजह से चली गई उद्योगपति की जान

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री  और जहांगीर पंडोले  का पोस्टमॉर्टम मुंबई के जेजे अस्पताल में किया गया। 54 वर्षीय मिस्त्री और 49 वर्षीय पंडोले के पार्थिव शरीर को कासा पुलिस स्टेशन, पालघर 5 सितंबर की सुबह 12.05 बजे लाया गया था। पढ़ें पूरी खबर-

वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- हम उसके 40, 50 रन तो गिनते ही नहीं...

वीरेंद्र सहवाग ने दावा किया है कि विराट कोहली वो शख्‍स हैं जिनके ईर्द-गिर्द पूरी भारतीय टीम खेलती है। कोहली ने रविवार को पाकिस्‍तान के खिलाफ अर्धशतक जमाया था। पढ़ें पूरी खबर-

दो महीने में टूटा Lalit Modi-Sushmita Sen का रिश्ता? सोशल मीडिया में बदली डीपी, हटाया एक्ट्रेस का नाम

सुष्मिता सेन और ललित मोदी के ब्रेकअप के कयास फैंस लगा रहे हैं। ललित मोदी ने अपनी प्रोफाइल फोटो से हटाई सुष्मिता की तस्वीर। बायो से भी हटाया एक्ट्रेस का नाम। पढ़ें पूरी खबर-

Biggest Car Thief: 'देश का सबसे बड़ा कार चोर' दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया, 5000 से ज्यादा कारें चुराने का आरोप

पुलिस के मुताबिक अनिल चौहान कारें चोरी कर जम्मू कश्मीर ,नेपाल और उत्तर पूर्व के राज्यों में बेचा करता था वो भी फर्जी दस्तावेज के आधार पर। इससे पहले अनिल चौहान दो बार गिरफ्तार हो चुका है। अनिल चौहान ने कार चोरी के धंधे से बेहिसाब दौलत कमाई है। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर