Hindi Samachar 6 February: देश के संगीत जगत की सबसे बड़ी हस्तियों में शुमार और कई पीढ़ियों तक अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने वाली महान गायिका लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 92 वर्ष की थीं। वेस्टइंडीज में इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम के हर सदस्य के लिए बीसीसीआई ने 40 लाख रुपए और सहयोगी स्टाफ के लिए 25 लाख रुपए पुरस्कार की घोषणा की है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,07,474 नए मामले सामने आए हैं। अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या कम होकर 12,25,011 रह गई है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
महान गायिका लता मंगेशकर का निधन, पूरे देश में शोक की लहर, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
महान गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लगभग एक महीने से बीमार चल रही थीं। उन्हें 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फैंस उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी होंगे कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार, राहुल गांधी ने की घोषणा
कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। कांग्रेस की 'आवाज पंजाब दी' वर्चुअल रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर मुहर लगाई। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री उम्मीदवार तय करने की जिम्मेदारी दी गई थी। पढ़ें पूरी खबर
विराट कोहली से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक, खेल जगत ने लता मंगेशकर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
भारत रत्न और पद्म विभूषण से सम्मानित, स्वर कोकिला के नाम से पहचानी जाने वाली दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का रविवार की सुबह निधन हो गया। 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने आखिरी सांस ली। पढ़ें पूरी खबर
13 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने शुरू किया था करियर, इस वजह से गिनीज बुक में दर्ज है नाम
महान गायिका लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था। इनके पिता दीनानाथ मंगेशकर रंगमंच के कलाकार और गायक भी थे इसलिए संगीत इन्हें विरासत में मिली। पढ़ें पूरी खबर
आईसीसी की मोस्ट वैल्यूएबल टीम ऑफ द टूर्नामेंट के कप्तान बने यश धुल, दो और भारतीय खिलाड़ियों को मिला मौका
आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वालों की टीम का ऐलान किया है, जिसका कप्तान यश धुल को बनाया गया है। दो और भारतीय खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है। पढ़ें पूरी खबर
प्रियंका के रोड शो में लगे योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे, कांग्रेस महासचिव ने थमा दिया पार्टी का घोषणा पत्र
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को अलीगढ़ में रोड शो कर कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट मांगे। इस दौरान योगी और मोदी के समर्थन में नारे भी लगे। पढ़ें पूरी खबर
Digital Rupee: 2023 में भारत को मिलेगा अपना 'डिजिटल रुपया'
रिजर्व बैंक द्वारा विकसित डिजिटल रुपया ब्लॉकचेज सभी तरह के लेनदेन का पता लगाने में सक्षम होगा। निजी कंपनियों के मोबाइल वॉलेट में फिलहाल यह प्रणाली नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।