Hindi Samachar of 6 January: देश में बीते 24 घंटों के दौरान जहां 90 हजार से अधिक कोविड केस दर्ज किए गए हैं। वहीं पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और कांग्रेस और बीजेपी इसे लेकर एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। वहीं नीट को लेकर भी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है और नीट पीजी काउंसलिंग 2021 अनुसूची की घोषणा जल्द की जाएगी। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (गुरुवार, 6 जनवरी) की अहम खबरें :
कांग्रेस ने माना पंजाब में CM चन्नी ने PM मोदी को रोका, बीजेपी ने किया पलटवार
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई, जिसके बाद पंजाब में पीएम के आगे के सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। दरअसल पीएम आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब का दौरा कर जनता को संबोधित करने जा रहे थे, तभी हुसैनीवाला जाते वक्त रास्ते में कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक लिया, जिसके बाद उनका काफिला 15 से 20 मिनट तक रुका रहा। पढ़ें पूरी खबर
देशभर में कोरोना विस्फोट के हालात, 1 दिन में 90 हजार से अधिक मामले, 325 लोगों ने गंवाई जान
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को देशभर में कोविड-19 के रिकॉर्ड 90 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। जिस तेजी से आंकड़ा बढ़ रहा है, उसे देखते हुए साफ है कि आने वाले दिनों में एक दिन में कोविड का आंकड़ा 1 लाख को पार कर जाएगा। 24 घंटों में कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो 325 दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी खबर
SC पहुंचा PM मोदी की सुरक्षा में चूक का मुद्दा, CJI को दी गई जानकारी, शुक्रवार को होगी सुनवाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। प्रधान न्यायाधीश की पीठ के समक्ष अर्जी दायर कर पीएम की सुरक्षा में खामी का मुद्दा उठाया गया है। यह अर्जी वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह की ओर से दायर की गई है। याचिका में पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की गई है। शीर्ष न्यायालय याचिकाकर्ता की अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा। पढ़ें पूरी खबर
Delhi में खतरनाक रूप ले रहा है कोरोना, 24 घंटे में आए 15 हजार से अधिक नए केस और 6 की मौत
राष्ट्रीय राजधानी में लगातार कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं बुधवार को जहां दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,665 नए मामले सामने आए तो गुरुवार को नए मामलों के आंकड़ों में जबदरस्त उछाल देखने को मिला है और यह बढ़कर 15 हजार से अधिक हो गए, वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 15 प्रतिशत के पार हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान राजधानी में 15,097 नए मामले आए हैं। पढ़ें पूरी खबर
बांड जारी कर रिलायंस ने बनाया रिकॉर्ड, रिलायंस रिटेल ने Dunzo में किया 1488 करोड़ का निवेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने गुरुवार को एक्सचेंजों को जानकारी दी कि उसने तीन चरणों में अमेरिकी डॉलर के बांड की बिक्री से 4 अरब डॉलर या 30,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आरआईएल ने एक बयान में कहा कि यह किसी भारतीय कंपनी द्वारा विदेशी मुद्रा बांड की अब तक की सबसे बड़ी बिक्री है। पढ़ें पूरी खबर
Ashes Series: उस्मान ख्वाजा का शतकीय धमाका, चौथे टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
एशेज सीरीज के सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के शानदार शतक की बदौलत अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 416 रन पर घोषित कर दी। सीरीज में पहली बार खेल रहे उस्मान ख्वाजा ने 260 गेंद पर 137 रन की पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। पढ़ें पूरी खबर
NEET PG Counselling 2021: नीट पीजी काउंसलिंग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, पढ़ें पूरा मामला
National Eligibility Cum Entrance Test, NEET PG Counselling 2021 से जुड़ा आखिरकार बड़ा अपडेट आ गया है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, एनईईटी पीजी काउंसलिंग 2021 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।