Hindi Samachar 7 फरवरी: लोकसभा में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, अमित शाह ने ओवैसी से सुरक्षा लेने का आग्रह किया

Hindi Samachar 7 February: शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की पहली महिला कुलपति होंगी, शिक्षा मंत्रालय ने उन्हें सोमवार को इस शीर्ष पद पर नियुक्त किया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Hindi Samachar
7 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 7 February: गृह मंत्री अमित शाह ने एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा के सदस्य असदुद्दीन ओवैसी से अनुरोध किया कि केंद्र सरकार द्वारा उन्हें जो सुरक्षा मुहैया करायी गई है, उसे वह तत्काल स्वीकार कर लें। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की लेवल-2 परीक्षा निरस्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह परीक्षा अब नए सिरे से होगी। सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों को रियल्टी फर्म सुपरटेक लिमिटेड के नोएडा में एमेराल्ड कोर्ट परियोजना के 40 मंजिला ट्विन टावर को ध्वस्त करने की कार्रवाई दो हफ्ते के अंदर शुरू करने का निर्देश दिया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

लोकसभा में राहुल गांधी को पीएम मोदी का जवाब, 'कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र कोई सत्ता या सरकार की व्यवस्था नहीं है। हमारे लिए राष्ट्र एक जीवित आत्मा है। कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है। बांटों और राज करो की नीति का चरित्र अपनाई है। कांग्रेस के डीएनए में विभाजनकारी मानसिकता है। पढ़ें पूरी खबर

अमित शाह ने कहा सुरक्षा स्वीकारें ओवैसी, AIMIM नेता ने कहा- मेरी कीमत CAA प्रोटेस्ट में मारे गए 22 लोगों से ज्यादा नहीं

गृह मंत्री अमित शाह ने एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी से केंद्रीय सुरक्षा कवर लेने का अनुरोध किया है। इस पर ओवैसी ने कहा है कि मुझे अपने चारों ओर हथियार वाले लोग पसंद नहीं हैं, मैं एक स्वतंत्र पक्षी हूं। पढ़ें पूरी खबर

केंद्र सरकार ने संसद में कहा- कोविड की दूसरी लहर के दौरान गंगा में फेंके गए शवों की संख्या का कोई डेटा नहीं

केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि कोविड 19 की दूसरी लहर के चरम के दौरान गंगा नदी में तैरते पाए गए शवों की संख्या के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

'बिजनौर में धूप खिल रही है, मौसम भाजपा का खराब है'; जयंत चौधरी ने इस तरह किया PM मोदी पर तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खराब मौसम के चलते अपनी बिजनौर की रैली कैंसिल कर दी। जयंत चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि बिजनौर में धूप खिल रही है, मौसम बीजेपी का खराब है। पढ़ें पूरी खबर

Weekly Pay: अब महीने के आखिर में नहीं, बल्कि हर हफ्ते मिलेगी सैलरी, इस कंपनी ने किया ऐलान

नौकरीपेशा लोगों की सैलरी कब खत्म हो जाती है पता ही नहीं चलता। ज्यादातर लोगों को महीने के अंत का इंतजार होता है क्योंकि तब उन्हें अपनी सैरली मिलती है। महंगाई के इस दौर में अपने खर्चे पूरे करना आसान नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की शादी की तैयारियां शुरू, अप्रैल में इस खूबसूरत जगह पर होंगी रस्में!

बॉलीवुड जगत से खबर है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दोनों राजस्थान की एक खूबसूरत जगह पर अप्रैल में एक दूजे के हो जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

रोहित शर्मा ने आईपीएल मेगा नीलामी से पहले युजवेंद्र चहल को तंग किया, फैंस के बीच हिट हुआ वीडियो

बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को 100 वनडे विकेट पूरे करने पर बधाई दी और आगामी आईपीएल नीलामी के लिए शुभकामनाएं भी दी। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर