Hindi Samachar 7 July: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बृहस्पतिवार को अपने आवास पर एक निजी समारोह में डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ विवाह के बंधन में बंध गए। बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। 50 से अधिक मंत्रियों या सहयोगियों के साथ छोड़ने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया वहीं फिल्म 'काली' के विवादित पोस्टर पर हंगामा अभी थमा नहीं है कि फिल्मकार लीना मणिमेकलाई ने एक और विवादित ट्वीट किया है, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
PM मोदी से काशी को 1800 करोड़ की सौगातः बोले- पहले पढ़ाई का मतलब था नौकरी, संकुचित सोच से निकलना है जरूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (सात जुलाई, 2022) को कहा कि देश के युवाओं पर बड़ी जिम्मेदारी है। हमारे यहां मेधावियों की कमी तो नहीं है, पर शिक्षा को संकुचित सोच से निकालना जरूरी है। हमें बच्चों के मन समझना होगा। उन्हें उनकी पसंद की शिक्षा देना जरूरी है। पढ़ें पूरी खबर-
दिल्ली के एम्स पहुंचे लालू यादव की हालत गंभीर, राबड़ी देवी ने लोगों से दुआ करने की अपील की
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की हालत बेहद नाजुक है। उन्हें बुधवार रात पटना से एयर एंबुलेंस की मदद से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री के साथ डॉक्टरों की एक टीम और उनकी सबसे बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती मौजूद हैं। पढ़ें पूरी खबर-
Bhagwant Mann Marriage: विवाह बंधन में बंधे सीएम भगवंत मान और डॉ. गुरप्रीत कौर, दिल्ली सीएम केजरीवाल भी रहे मौजूद
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बृहस्पतिवार को यहां अपने आवास पर एक निजी समारोह में डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ विवाह के बंधन में बंध गए। केवल परिवार के सदस्यों और कुछ करीबियों की मौजूदगी में हुई इस शादी से बैंड, बाजा और बारात सभी नदारद थे। पढ़ें पूरी खबर-
Leena Manimekalai : लीना मणिमेकलाई का एक और विवादित ट्वीट, अब शंकर-पार्वती बने कलाकारों पर कसा तंज
फिल्म 'काली' के विवादित पोस्टर पर हंगामा अभी थमा नहीं है कि फिल्मकार लीना मणिमेकलाई ने एक और विवादित ट्वीट किया है। इस बार उन्होंने शंकर-पार्बती बने कलाकारों का मजाक उड़ाया है। लीना ने अपने ताजा ट्वीट एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में शंकर-पार्बती बने कलाकारों को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। लीना के इस ट्वीट के बाद विवाद और बढ़ सकता है। पढ़ें पूरी खबर-
बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, 50 से अधिक मंत्रियों, सहयोगियों ने पहले ही छोड़ दिया था साथ
बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। 50 से अधिक मंत्रियों या सहयोगियों के साथ छोड़ने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया। अब पार्टी के नए नेता का चुनाव होगा, जो नए प्रधानमंत्री होंगे। पढ़ें पूरी खबर-
आटे की कीमत कम करने के लिए सरकार ने उठाया कदम, 12 जुलाई से लागू होगा नया नियम
भारत में समग्र फूज सिक्योरिटी की स्थिति को मैनेज करने के लिए और पड़ोसी देशों की जरूरतों का समर्थन करने के लिए मई महीने में गेहूं के निर्यात पर बैन लगाने के बाद अब सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने गेहूं के आटे के निर्यात के लिए अंतर- मंत्रालयी समिति की मंजूरी को जरूरी बना दिया है। पढ़ें पूरी खबर-
कैसा होगा पायल रोहतगी का ब्राइडल आउटफिट, वेडिंग से लेकर हनीमून तक यह हैं एक्ट्रेस के प्लान्स
जानी-मानी अदाकारा पायल रोहतगी अब अपने बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह से शादी करने वाली हैं। अदाकारा ने हाल ही में अपने ब्राइडल आउटफिट से लेकर रिसेप्शन और हनीमून तक सारी प्लानिंग के बारे में खुलासा किया है। पढ़ें पूरी खबर-
India vs England 1st T20 Dream11 Team Prediction: भारत-इंग्लैंड पहले टी20 की संभावित प्लेइंग-11
साउथैम्पटन में आज टीम इंडिया और मेजबान इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। इस मैच में कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11 ये देखना दिलचस्प होगा। पढ़ें पूरी खबर-
बंगाल में हिंसा की बड़ी वारदात, TMC के 3 पंचायत नेताओं की बेरहमी से हत्या
पश्चिम बंगाल में हिंसा की बड़ी वारदात सामने आई है। दक्षिण 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के तीन नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रिपोर्टों के मुताबिक हथियारबंद बदमाशों ने इन तीनों अंधाधुंध गोलीबारी की। बताया जा रहा है कि तीनों नेताओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर-
वाराणसी: बच्चा सुनाने लगा शिव तांडव स्तोत्र तो PM मोदी ने बुला लिया अपने पास, देखें Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे। पीएम मोदी ने काशी को 1800 करोड़ रुपये की सौगात दी। इस मौके पर पीएम ने अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का भी उद्घाटन किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इस दौरान सरकारी स्कूल के बच्चों से मिलकर प्रधानमंत्री मोदी काफी खुश नजर आए। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।