Hindi Samachar of 7 November: टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के लिए उम्मीदें अब समाप्त हो गई हैं। अफगानिस्तान को मात देकर न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की आस इसी मैच पर टिकी थी। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लगभग 342 लोगों ने भाग लिया। पीएम मोदी ने इसे संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की परंपरा सेवा, संकल्प व समर्पण की रही है। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को लेकर अब एक बार फिर नया दावा सामने आया है। इराक के प्रधानमंत्री के आवास पर ड्रोन से हमला किया गया, जिसमें वह बाल-बाल बचे। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (रविवार, 7 नवंबर) की अहम खबरें।
T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को मात देकर तोड़ा भारत का सपना, की सेमीफाइनल में एंट्री
करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की रविवार को टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले पर टिकी थीं। लगातार दो हार के साथ वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की आखिरी आस इस मैच पर टिकी थीं। पढ़ें पूरी खबर
BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, पीएम मोदी ने कहा- भाजपा सेवा, संकल्प और समर्पण की पार्टी
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हो गई है। बैठक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को आम लोगों के विश्वास का सेतु बनना चाहिए। भाजपा कोई परिवार आधारित पार्टी नहीं है, इसलिए बीजेपी की परंपरा सेवा, संकल्प और समर्पण की है। पढ़ें पूरी खबर
Drugs Case: गवाह विजय पगारे ने TIMES NOW नवभारत पर किया बड़ा दावा, आर्यन खान को फंसाया गया
आर्यन केस मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है। ड्रग्स केस के गवाह विजय पगारे ने बड़ा दावा किया है। पगारे का कहना है कि आर्यन को ड्रग्स केस में फंसाया गया है। सुनील पाटिल, मनीष भानूशाली, सैम डिसूजा, किरण गोसावी ने आर्यन खान को फंसाया है। टाइम्स नाउ नवभारत ने गवाह विजय पगारे से बात की। पढ़ें पूरी खबर
इराक के प्रधानमंत्री आवास पर विस्फोटकों से भरे ड्रोन से हमला, बाल-बाल बचे PM मुस्तफा अल-कदिमी
इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी (Mustafa al-Kadhimi) पर ड्रोन अटैक (Drone Attack) किया गया है, बताया जा रहा है कि ड्रोन हमले में कदीमी बाल-बाल बच गए हैं और उन्हें किसी भी तरह की गंभीर चोटें नहीं आईं हैं। पढ़ें पूरी खबर
प्रदूषण से NCR के सभी बड़े शहर 'डार्क रेड जोन' में पहुंचे, सांस लेना हुआ मुहाल
दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के मौके पर हुई आतिशबाजी से भी इस बार हालात खराब हुए हैं हालांकि सरकार और कोर्ट ने आतिशबाजी पर बैन लगा रखा था लेकिन लोग नहीं माने और कई इलाकों में जमकर पटाखे चलाए गए जिसका असर सामने आ रहा है। पढ़ें पूरी खबर
टैक्स में कटौती के बाद पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी रुकी, जानें आज का भाव
करों में कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol diesel price slash) में बड़ी कमी आई है जिससे उपभोक्ताओं को और राहत मिली है। दिल्ली में पेट्रोल की पंप कीमत गुरुवार को सुबह 6 बजे कम होकर 103.97 रुपये प्रति लीटर हो गई, जो पिछले दिनों 110.04 रुपये प्रति लीटर थी। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली से सटे नोएडा में डेंगू के मामले 500 के पार हुए, हर दिन नए मामले आ रहे सामने
पिछले 24 घंटों में 14 नए मामलों के साथ, जिले में डेंगू के मामले शनिवार को 500 का आंकड़ा पार कर 509 हो गए। आधिकारिक तौर पर अब 68 सक्रिय मामले हैं। छलेरा, सदरपुर, सूरजपुर और निठारी जैसे शहरी गांवों के क्षेत्रों में डेंगू के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर किया कलेक्शन धमाका, 2 दिन में 50 करोड़ के पार!
महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों के सिनेमाघरों में COVID-19 महामारी के बाद पहली बड़ी रिलीज अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ-स्टारर सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर आग लगाकर सफलता के कीर्तिमान कायम करने में कामयाब रही है। सूर्यवंशी की यह नाटकीय रिलीज कोविड-19 प्रतिबंधों के लगभग 2 साल बाद आई है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।