Hindi Samachar 6 September: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार (सात सितंबर, 2022) को पीएम गति शक्ति ढांचे को लागू करने के लिए रेलवे की जमीन को लंबी अवधि के पट्टे पर देने की नीति को मंजूरी दे दी। Bharat Jodo पदयात्रा 11 सितंबर को केरल, अगले 18 दिनों तक राज्य से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी। फिर यह कर्नाटक में 21 दिनों तक चलेगी और उसके बाद उत्तर की तरफ अन्य राज्यों में जाएगी , बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए दिल्ली में कई दलों के नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हम मेन फ्रंट बनना चाहते हैं, थर्ड फ्रंट नहीं, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
Indian Railways की बेहतरी के लिए केंद्र का फैसलाः रेलवे लैंड पॉलिसी मंजूर, PM-SHRI को भी हरी झंडी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार (सात सितंबर, 2022) को पीएम गति शक्ति (PM Gati Shakti) ढांचे को लागू करने के लिए रेलवे (Indian Railways) की जमीन को लंबी अवधि के पट्टे पर देने की नीति को मंजूरी दे दी। पढ़ें पूरी खबर-
Bharat Jodo Yatra में राहुल गांधी के साथ होगा 'चलता-फिरता गांव', 150 दिन वहीं होगा खाना-सोना; कांग्रेस ने किया है यह बंदोबस्त
Bharat Jodo Yatra: यह पदयात्रा 11 सितंबर को केरल। अगले 18 दिनों तक राज्य से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी। फिर यह कर्नाटक में 21 दिनों तक चलेगी और उसके बाद उत्तर की तरफ अन्य राज्यों में जाएगी।पढ़ें पूरी खबर-
हम मेन फ्रंट बनाना चाहते हैं, थर्ड फ्रंट नहीं, बोले नीतीश कुमार, सबका नजरिया पॉजिटिव है, सोनिया गांधी से भी मिलूंगा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए दिल्ली में कई दलों के नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हम मेन फ्रंट बनना चाहते हैं, थर्ड फ्रंट नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने का यह काम जारी रखूंगा। पढ़ें पूरी खबर-
Income Tax Raid: डोनेशन के बदले कैश...गुरुग्राम-गुजरात समेत 50 जगहों पर IT की रेड, निशाने पर छोटी राजनीतिक पार्टियों का 'खेल'
इनकम टैक्स विभाग ने देश के कई राज्यों में बुधवार को छापा मारा है। आईटी के निशाने पर कई छोटी राजनीतिक पार्टियां हैं। इन पर आरोप है कि ये डोनेशन के बदले कैश के खेल में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग की रिपोर्ट के बाद इन राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर-
PM Kisan Yojana: 21 लाख किसानों को वापस करने होंगे पैसे, लिस्ट में कहीं आपका नाम भी तो नहीं?
किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12 वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12 Kist) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इससे पहले आपको स्कीम से जुड़े एक बड़े अपडेट को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए क्योंकि इससे आपको झटका लग सकता है। उत्तर प्रदेश के लाखों किसानों को पीएम किसान योजना के पैसे सरकार को लौटाने होंगे। पढ़ें पूरी खबर-
Suella Braverman: ब्रिटेन के गृह मंत्री की कुर्सी पर फिर से एक भारतवंशी का कब्जा, जानिए कौन है सुएला ब्रेवरमैन
पीएम पद की दौड़ में भले ही एक भारतवंशी- ऋषि सुनक पिछड़ गए हों लेकिन ब्रिटेन के गृहमंत्री की कुर्सी एक भारतवंशी के पास ही रही है। पहले ये कुर्सी प्रीति पटेल के पास थी और अब सुएला ब्रेवरमैन को ये जिम्मेदारी मिली है। पढ़ें पूरी खबर-
Pakistan vs Afghanistan, Asia Cup 2022: अफगानिस्तान ने 9 ओवर में बनाए 2 विकेट पर 64 रन
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान टी20 मैच लाइव क्रिकेट स्कोर): आज एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टक्कर हो रही है। यह टूर्नामेंट का 10वां और सुपर-फोर राउंड का चौथा मुकाबला है। पढ़ें पूरी खबर-
Brahmastra Release से पहले बोले रणबीर कपूर कि बायकॉट ट्रेंड से नहीं लगता डर, शमशेरा के औंधे मुंह गिरने का बताया ये कारण
लोगों को रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा से काफी उम्मीदें थीं लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी। ऐसे में रणबीर कपूर ने बायकॉट ट्रेंड को नहीं बल्कि किसी और चीज को इस फिल्म के फेलियर का कारण बताया है। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।