Hindi Samachar 8 August: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स वर्ग के फाइनल में भारत के लक्ष्य सेन ने जे योंग के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। वहीं बैडमिंटन में ही मिक्स्ड डबल्स फाइनल में भारत के सात्विक साइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इंग्लैंड की बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। इस जोड़ी ने 21-15, 21-13 से मैच जीता। उधर महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार पर अटकलों का दौर खत्म हो गया है और 9 अगस्त को विस्तार होने जा रहा है। कहा जा रहा है कि मंत्रियों और उनके विभागों को लेकर सहमति बन गई है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
Lakshya Sen, CWG 2022: लक्ष्य सेन ने पुरुष सिंगल्स का गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन फाइनल में भारत के लक्ष्य सेन का मुकाबला मलेशिया के जे योंग से हुआ। इस मलेशियाई खिलाड़ी के खिलाफ लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला गेम गंवाने के बावजूद अंतिम दो सेट जीतकर मैच अपने नाम किया और अपने पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर नया इथिहास रचा। लक्ष्य ने फाइनल मैच 19-21, 21-9, 21-16 से जीता। इससे पहले महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु ने भी गोल्ड जीतकर कमाल किया। पढ़ें पूरी खबर
CWG 2022, Men's Doubles Final, Badminton: भारत ने पुरुषों के डबल्स में जीता गोल्ड मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में भारत के सात्विक साइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इंग्लैंड की बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। इस जोड़ी ने 21-15, 21-13 से मैच जीता। इससे पहले महिला सिंगल्स में भारत की पीवी सिंधु और पुरुष सिंगल्स में भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने भी अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीतते हुए भारत का नाम रोशन किया। पढ़ें पूरी खबर
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर तस्वीर हुई साफ, नौ अगस्त को होगा विस्तार, ये मंत्री ले सकते हैं शपथ!
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित (Maharashtra Cabinet Expansion) विस्तार मंगलवार को होगा। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। शिवसेना विधायक शिंदे और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने 30 जून को क्रमश: प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। इससे पहले शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार गिर गई थी।शपथ ग्रहण के बाद से ही शिंदे और फडणवीस दो सदस्यीय मंत्रिमंडल के तौर पर काम कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
Rahul Gandhi: राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा- तानाशाह सरकार के खिलाफ एक और 'करो या मरो' जैसे आंदोलन की जरूरत
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की वर्षगांठ पर सोमवार को कहा कि मौजूदा ‘तानाशाह सरकार’ के खिलाफ और देश की रक्षा के लिए एक और ‘करो या मरो’ जैसे आंदोलन की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी को भारत छोड़ना ही होगा। पढ़ें पूरी खबर
Sanjay Raut : पात्रा चॉल घोटाले में राउत को राहत नहीं, अब 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत
पात्रा चॉल घोटाले में शिवसेना नेता संजय राउत को राहत नहीं मिली है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आठ अगस्त को रिमांड की अवधि पूरी हो जाने के बाद उन्हें पीएमएलए कोर्ट के समक्ष पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 22 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि उसने पूछताछ के लिए अपने सामने पेश होने के लिए शिवसेना नेता को दो बार समन भेजा था लेकिन वह दोनों बार पेश नहीं हुए जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। पात्रा चॉल घोटाले में ईडी ने गत एक अगस्त को लंबी पूछताछ के बाद राउत को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद जांच एजेंसी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें पहले चार अगस्त तक के लिए और फिर आठ अगस्त तक के लिए रिमांड में भेजा गया। पढ़ें पूरी खबर
Shrikant Tyagi: श्रीकांत त्यागी मामले में CM योगी ने मांगी 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट, अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
नोएडा के 'गालीबाज' कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी पिछले तीन दिनों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा है लेकिन अभी तक हत्थे नहीं चढ़ सका है। नोएडा पुलिस श्रीकांत त्यागी के हर संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है लेकिन अभी तक वह पहुंच से बाहर है। कहा जा रहा है कि त्यागी भेष बदलकर कभी भी नोएडा की सूरजपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकता है। त्यागी ने इसके लिए कोर्ट में याचिका दायर की है और न्यायिक हिरासत की मांग की है। इसकी भनक लगने के बाद कोर्ट के बाहर सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
ब्रह्मास्त्र के नए गाने देवा देवा में आग से खेलते नजर आए रणबीर कपूर, अरिजीत सिंह की आवाज ने फिर किया लोगों को मदहोश
कुछ दिन पहले आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का गाना केसरिया (Kesariya Song) जारी हुआ था जिसे लोगों ने ढेर सारा प्यार दिया था। इस गाने के बाद लोगों को ब्रह्मास्त्र फिल्म के नए गाने देवा देवा (Film Bhrahmastra New Song Deva Deva Released) का बेसब्री से इंतजार था। अब जाकर लोगों का यह इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि हाल ही में फिल्म ब्रह्मास्त्र का नया गाना देवा देवा जारी हुआ है।अरिजीत सिंह (Arijit Singh) की आवाज ने एक बार फिर दर्शकों को मदहोश कर दिया है। एक तरफ जहां लोगों को अरिजीत सिंह का यह गाना बेहद पसंद आ रहा है वहीं कुछ लोग इस फिल्म में दिखाए गए वीएफएक्स इफैक्ट्स की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।