Hindi Samachar 8 February: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को हिजाब के पक्ष और विपक्ष में प्रदर्शन तेज होने के मद्देनजर राज्य में अगले तीन दिनों तक स्कूल और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की। अरुणाचल प्रदेश के कामेंग क्षेत्र में हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद पिछले दो दिन से लापता सेना के सात जवानों के शव मिले। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 67,597 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,23,39,611 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 27 दिन बाद 10 लाख से कम हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
शिमोगा में बवाल, हिजाब वाली छात्रा को लड़कों ने घेरा,स्कूल में फहराया भगवा झंडा
कर्नाटक में हिजाब पहनने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस ओर जहां इस मामले की सुनवाई कर्नाटक हाई कोर्ट में हो रही है तो दूसरी ओर शिवमोगा में इस पर बवाल हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
सत्ता की रेस में उत्तर प्रदेश में कौन आगे? मुख्यमंत्री की रेस में कौन आगे? जानें ओपिनियन पोल
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोटिंग होनी है। उससे पहले टाइम्स नाउ नवभारत का ओपिनियन पोल आ गया है। हर बार की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश के ओपिनियन पोल में हमने आपके मन के वो सारे सवाल शामिल कर लिए हैं, जिनका जवाब आप जानना चाहते होंगे। पढ़ें पूरी खबर
BJP Manifesto UP Election 2022: 36 प्वांइट्स में बीजेपी के संकल्प पत्र पर खास नजर, 300 पार की तैयारी
गृह मंत्री अमित शाह यूपी के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने इसे लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 नाम दिया है। जन कल्याण का हमने फिर से लिया संकल्प यूपी के विकास का भाजपा ही एकमात्र विकल्प भाजपा लोक कल्याण संकल्प पत्र-2022 का अनावरण किया। पढ़ें पूरी खबर
फ्री लैपटॉप, 300 यूनिट फ्री बिजली,जारी हुआ समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र, जानें क्या हैं वादे
समाजवादी पार्टी ने घोषणापत्र जारी कर दिया है इसे इसे 'वचन पत्र नाम दिया गया है, अखिलेश यादव ने कहा है कि सभी किसानों को चार साल के भीतर कर्जमुक्त बनाया जाएगा और इसके लिए कानून बनाया जाएगा वहीं गन्ना किसानों का 15 दिन में भुगतान किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
अहमदाबाद ब्लास्ट केस में आया फैसला, 49 आरोपी दोषी करार, सजा का ऐलान कल
अहमदाबाद ब्लास्ट केस 2008 में सेशंस कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। 49 आरोपियों को दोषी ठहराया और 28 अन्य को बरी कर दिया। किसे क्या सजा मिलेगी बुधवार को घोषणा की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
कपिल शर्मा ने दिया अक्षय कुमार को धोखा! क्यों कॉमेडियन से नाराज हुए खिलाड़ी कुमार
पिछले कुछ समय से यह खबरें आ रही थीं अक्षय कुमार कपिल शर्मा से नाराज हैं और वह अपनी अगामी पर बच्चन पांडे का प्रमोशन कॉमेडियन के शो पर नहीं करेंगे। लेकिन हाल ही में कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए इन अफवाहों को गलत बताया है। पढ़ें पूरी खबर
MS Dhoni की कमी की भरपाई करना चाहता है 36 साल का खिलाड़ी, मैच फिनिशिंग स्किल पर जमकर कर रहा है मेहनत
अनुभवी विकेटकीपर ने अगले तीन-चार साल खेलने का लक्ष्य बनाया है और वह टी20 प्रारूप के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इस खिलाड़ी ने जानिए क्या-क्या कहा। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।