Hindi Samachar 8 September: पिछले 2 सालों में गलवान संघर्ष के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन दोनों के ही लगभग 50,000 से ज्यादा सैनिक मौजूद है जिसके चलते इस पूरे इलाके में असहज तनाव बना हुआ है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के खिलाफ नीतीश कुमार की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की रणनीति रंग ला रही है। अब टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी कहा 2024 में खेला होगा। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। उनके स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों ने चिंता जताई है,यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
KartavyaPath: गुलामी की पहचान बदली, अब राजपथ हुआ कर्तव्य पथ, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (08 सितंबर) को कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया। कर्तव्य पथ राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का मार्ग है। राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक नए नामकरण वाले खंड का उद्घाटन सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के हिस्से के रूप में किया गया। पढ़ें पूरी खबर-
LAC विवाद पर भारत की बड़ी जीत 'गोगरा हॉट स्प्रिंग' से डिसएंगेजमेंट हुआ शुरू पीछे हटने लगी 'चीन की सेना'
पिछले 2 सालों में गलवान संघर्ष के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन दोनों के ही लगभग 50,000 से ज्यादा सैनिक मौजूद है जिसके चलते इस पूरे इलाके में असहज तनाव बना हुआ है लेकिन 16 दौर की बातचीत के बाद गोगरा हॉट स्प्रिंग पीपी 15 से डिसएंगेजमेंट शुरू हो चुका है। पढ़ें पूरी खबर-
ममता बनर्जी भी आईं नीतीश कुमार के साथ! बोलीं- हम सब एकजुट होंगे, 2024 में खेला होगा
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के खिलाफ नीतीश कुमार की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की रणनीति रंग ला रही है। अब टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी कहा 2024 में खेला होगा। जब हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, मैं और अन्य दोस्त तब एकजुट होंगे। पढ़ें पूरी खबर-
30 सितंबर तक निपटाएं डीमैट अकाउंट से जुड़े ये काम, वरना होगी बड़ी परेशानी!
अगर आप भी शेयरों में निवेश करते हैं, तो सावधान हो जाएं। अगर आप इस महीने के अंत तक यानी 30 सितंबर 2022 तक टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन एनेबल नहीं करते हैं, तो डीमैट अकाउंटहोल्डर्स (Demat account) को अपने खातों में लॉग इन करने में दिक्कत हो सकती है।पढ़ें पूरी खबर-
Britain Queen Elizabeth: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की तबीयत बिगड़ी, इलाज में जुटे डॉक्टर
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। उनके स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों ने चिंता जताई और वो उनके इलाज में जुटे हुए हैं। क्वीन एलिजाबेथ एपिसोडिक मोबिलिटी प्रॉब्लम से ग्रसित हैं। पढ़ें पूरी खबर-
लालबागचा राजा के दरबार पहुंचे रणबीर कपूर, ब्रह्मास्त्र के सक्सेस के लिए एक्टर ने लिया बप्पा का आशीर्वाद
रणबीर कपूर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज से पहले रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी आशीर्वाद लेने के लिए लाल बाग के राजा के पास पहुंचे। रणबीर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर-
भारत बनाम अफगानिस्तान, Asia Cup 2022: कोहली ने भी किया हवाई फायर, भारत 70 के पार
एशिया कप 2022 में गुरुवार को सुपर-फोर राउंड का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारत और अफगानिस्तान आमने-सामने हैं। दोनों टीमें दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ रही हैं। आज नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। रोहित ने आराम करने का फैसला किया है। वहीं, अफगानिस्तान का नेतृत्व मोहम्मद नबी कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।