Hindi Samachar 9 May: अतिक्रमण रोधी अभियान को अंजाम देने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) के अधिकारी भारी पुलिस बल और बुलडोजर के साथ शाहीन बाग इलाके में पहुंचे। इसका विरोध-प्रदर्शन हुआ, जिसके बाद एसडीएमसी के अधिकारी कोई कार्रवाई किए बिना ही बुलडोजर के साथ लौट गए। श्रीलंकाई अधिकारियों द्वारा सोमवार को पूरे देश में कर्फ्यू लगाये जाने के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया। राजद्रोह मामले में आरोपी निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को अदालत ने नोटिस जारी करते हुए मुंबई पुलिस की उस अर्जी पर जवाब मांगा है, जिसमें उनकी जमानत को रद्द किए जाने का अनुरोध किया गया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
शाहीन बाग में नहीं चला MCD का बुलडोजर, AAP-कांग्रेस ने BJP को घेरा
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि जब बम फटता है तो उसकी प्रताड़ना सभी को झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा, 'मैं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी से अनुरोध करता हूं कि इसे धर्म से जोड़कर मत देखो। जो आतंकी है, उनका धर्म नहीं होता। पढ़ें पूरी खबर
Sedition Law: राजद्रोह कानून की समीक्षा करेगा केंद्र, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया दूसरा हलफनामा
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि उसने राजद्रोह कानून के प्रावधानों की फिर से जांच करने और पुनर्विचार करने का फैसला किया है और अनुरोध किया है कि जब तक सरकार इस मामले की जांच नहीं कर लेती, तब तक वह राजद्रोह के मामले पर सुनवाई नहीं करे। पढ़ें पूरी खबर
राणा दंपत्ति पर लगा जमानत की शर्तों का उल्लंघन का आरोप, अदालत ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने कोर्ट की अवमानना को लेकर याचिका दी है, जिस पर कोर्ट ने राणा दंपत्ति से जवाब मांगा है। उन्हें 18 मई तक जवाब देना होगा। पढ़ें पूरी खबर
CWC की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा- पार्टी के पुनरुद्धार के लिए उदयपुर के चिंतन शिविर से स्पष्ट संदेश सामने आए
दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि उदयपुर मं 13 से 15 मई तक होने वाले चिंतन शिविर से पार्टी के पुनरुद्धार के लिए जोर से और स्पष्ट रूप से संदेश सामने आए। पढ़ें पूरी खबर
अदार पूनावाला ने एलन मस्क को दी सलाह, कहा- ये होगा उनका अब तक का सबसे अच्छा निवेश
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला ने दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क को एक सलाह दी है। पूनावाला ने मस्क को टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों के विनिर्माण के लिए भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया और साथ ही कहा है कि यह उनका अब तक का सबसे अच्छा निवेश होगा। पढ़ें पूरी खबर
IPL 2022: बैटिंग से पहले अपना बल्ला क्यों चबाते हैं महेंद्र सिंह धोनी? अमित मिश्रा ने राज से उठाया पर्दा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में टक्कर हुई। धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली डीसी को 91 रन से धूल चटाई। पढ़ें पूरी खबर
'पंचायत-2' का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिर से बढ़ीं पंचायत सचिव की मुश्किलें
'पंचायत सीजन 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'पंचायत' का ट्रेलर काफी हलचल और मनोरंजन से भरा है। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कैसे पंचायत सचिव अभिषेक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, हालांकि अब गांव में प्रधानजी के तौर पर दोस्त मिल गए हैं और यही दोस्त अब धीरे-धीरे परिवार में तब्दील होते जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।