Hindi Samachar 1 July: नुपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि एक बयान की वजह से देश का माहौल खराब हुआ। उन्हें टीवी पर माफी मांगनी चाहिए। हालांकि एक वकील ने अर्जी दाखिल कर इस तरह की टिप्पणी को वापस लेने की गुहार लगाई है। इन सबके बीच शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर अमित शाह वादा निभाए होते तो बीजेपी की सरकार रही होती। इसके साथ ही डीआरडीओ ने यूएवी का सफल परीक्षण किया है, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
सुप्रीम कोर्ट की नूपुर शर्मा को फटकार, कहा- टीवी पर आकर पूरे देश से माफी मांगे; सभी केस दिल्ली ट्रांसफर करने की याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उनको टीवी पर आकर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा और उनके बयान ने पूरे देश में आग लगा दी। नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ ने कहा कि वो देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नूपुर शर्मा ने पूरे देश में भावनाओं को भड़काया है, देश में जो हो रहा है उसके लिए ये महिला अकेले जिम्मेदार है। पढ़ें पूरी खबर
उद्धव ने शिंदे को बताया तथाकथित शिवसैनिक, बोले- शाह ने वादा पूरा किया होता तो अब महाराष्ट्र में BJP का CM होता
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री Uddhav Thackeray ने Press Conference कर कहा कि 'Shiv Sena को धोखा देने वाला शिवसैनिक नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि BJP और Devendra Fadnavis ने तथाकथित शिवसैनिक Eknath Shinde को Maharashtra का सीएम बनाया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर अमित शाह ने मुझसे किया अपना वादा पूरा किया होता तो अब महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री होता। उन्होंने मेट्रो कार शेड को आऱे ले जाने पर दुख जताते हुए कहा कि मेट्रो कार शेड को आरे कॉलोनी में फिर से ले जाने के महाराष्ट्र की नयी सरकार के कदम से दुखी हूं। पढ़ें पूरी खबर
कन्हैयालाल की हत्या के बाद का सीसीटीवी आया सामने, आसपास से भागते हुए नजर आए लोग
उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड में सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। कन्हैया की हत्या के बाद का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में दिख रहा है कि हत्या के बाद कैसे आसपास के दुकानों में भगदड़ सी मच गई थी और अपराधी गौस और रियाज 2611 नंबर की बाइक में सवार होकर भागते हुए नजर आए। वीडियो में दिख रहा है कि बाजार में लोग दुकानों के अंदर सामान को समेट रहे हैं और बंद करके जाने लगे। लोगों में दहशत का माहौल था। पढ़ें पूरी खबर
पहला स्वदेशी ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर, डीआरडीओ ने किया सफल परीक्षण
आत्मनिर्भर भारत के मिशन को आगे बढ़ाते हुए डीआरडीओ ने शुक्रवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग रेंज से पहले ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर का सफल परीक्षण किया। देश में निर्मित ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर ने जब चित्रदुर्ग के एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में अपनी पहली उड़ान भरी तो इसे स्वचालित विमानों की तकनीक के क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि कहा गया। पढ़ें पूरी खबर
जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल हुए लाखों लोग, देश के अन्य हिस्सों में मनाया जा रहा है उत्सव
रथ यात्रा, जिसे भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र के रथ उत्सव के रूप में भी जाना जाता है, ओडिशा के पुरी शहर में सबसे प्रमुख हिंदू त्योहार है। यह त्यौहार हर साल जून या जुलाई के महीने में शुक्ल पक्ष के दूसरे दिन होता है। इस वर्ष यह पर्व 1 जुलाई को पड़ रहा है। पढ़ें पूरी खबर
भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान
भारत के बाद मेजबान इंग्लैंड ने भी तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 टीम में सबसे अधिक चौंकाने वाला नाम लंकाशर के अनुभवी तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन का है। 34 साल के ग्लीनस को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिये इंग्लैंड की टीम में पहली बार शामिल किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
Ultimate Kho Kho में मुंबई टीम के मालिक बने बादशाह और पुनीत बालन, बोले- 'मेरी मां खेलती थी खो-खो
बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह अब शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी, प्रीति जिंटा जैसे सितारों की राह पर चल पड़े हैं। ये सितारे अपने हुनर और मूल काम के साथ आईपीएल की क्रिकेट टीमों के मालिक हैं। इसी तरह अभिषेक बच्चन प्रो कबड्डी लीग की टीम के मालिक हैं। इन सेलेब्स की तरह बादशाह ने भी खेल की टीम खरीद ली है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।