Hindi Samachar 19 जुलाई: महंगाई पर संसद में हंगामा, अवैध खनन रोकने गए DSP को डंपर से कुचलकर मार डाला

देश
रवि वैश्य
Updated Jul 19, 2022 | 20:18 IST

Hindi Samachar 19 July, 2022: मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने श्रीलंका संकट के बारे में विपक्षी दलों के नेताओं को अवगत कराया वहीं गौतम अडानी बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स, बिल गेट्स को छोड़ा पीछे, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

NEWS WRAP 19 July 2022
Hindi Samachar 19 जुलाई: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें 

Hindi Samachar 19 July: हरियाणा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। उन्हें पुलिस और कानून-व्यवस्था का कोई डर नहीं है। नूंह में खनन रोकने के लिए दल-बल के साथ पहुंचे डीएसपी की हत्या कर दी गई है। पैगंबर विवाद मामले में नूपुर शर्मा को बड़ी राहत, SC ने 10 अगस्त तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई वहीं विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने किया नामांकन, मुकाबले में जगदीप धनखड़, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

Parliament Monsoon Session 2022 LIVE Updates: महंगाई पर संसद में हंगामा, दोनों सदन दिनभर के लिए स्थगित

मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने श्रीलंका संकट के बारे में विपक्षी दलों के नेताओं को अवगत कराया। संसद के दूसरे दिन विपक्ष बढ़ती महंगाई पर तत्काल चर्चा कराए जाने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर-

Haryana : अवैध खनन रोकने गए DSP को डंपर से कुचलकर मार डाला, हरियाणा के नूंह की घटना

हरियाणा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। उन्हें पुलिस और कानून-व्यवस्था का कोई डर नहीं है। नूंह में खनन रोकने के लिए दल-बल के साथ पहुंचे डीएसपी की हत्या कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर-

Nupur Sharma : पैगंबर विवाद मामले में नूपुर शर्मा को बड़ी राहत, SC ने 10 अगस्त तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई

पैगंबर मोहम्मद विवाद मामले में भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को बड़ी राहत मिली। कोर्ट ने नूपुर की गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक रोक लगा दी है। साथ ही जिन राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है, उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पढ़ें पूरी खबर-

Vice Presidential election 2022: विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने किया नामांकन, मुकाबले में जगदीप धनखड़

विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने उप राष्ट्रपति पद के लिए  नामांकन कर दिया है। विपक्ष के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, राकांपा प्रमुख शरद पवार और अन्य विपक्षी नेताओं की उपस्थिति में संसद में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पढ़ें पूरी खबर-

वापसी करेंगे इमरान ! पाक के सबसे बड़े सूबे में जीत से बदलेगी तकदीर

उप चुनाव के परिणाम आने के बाद पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा से इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी ने पीएमएल-एन के पक्ष में राज्य मशीनरी के इस्तेमाल के बावजूद पंजाब उपचुनाव जीता । पढ़ें पूरी खबर-

Gautam Adani: गौतम अडानी बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स, बिल गेट्स को छोड़ा पीछे

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह अपनी गैर-लाभकारी संस्था बिल एंड मेलिंडा गेट्स को 20 अरब डॉलर की संपत्ति दान करेंगे, जिसके बाद गौतम अडानी अब फोर्ब्स की दुनिया की सबसे अमीर सूची में चौथे स्थान पर हैं। पढ़ें पूरी खबर-

क्या गर्लफ्रेंड सबा आजाद से शादी करेंगे ऋतिक रोशन? बेजान दारूवाला ने की थी एक्टर की दूसरी शादी की भविष्यवाणी

एक्टर ऋतिक रोशन पिछले कुछ समय से सबा आजाद को डेट कर रहे हैं और हाल ही में दोनों पेरिस में रोमांटिक वेकेशन से लौटे हैं। क्या ऋतिक सबा से शादी करेंगे? ऋतिक को लेकर मशहूर दिवंगत ज्योतिषी बेजान दारूवाला ने की थी ये भविष्यवाणी। पढ़ें पूरी खबर-

SL vs PAK 1st Test, Day 4 Highlights: शफीक ने शतक और बाबर ने ठोका अर्धशतक, श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का दबदबा

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे अपना दबदबा कायम कर लिया। पाकिस्तान को अब पांचवें और आखिरी दिन जीत के लिए 120 रन की जरूरत है। पढ़ें पूरी खबर-

Uttar Pradesh: आजमगढ़ में हिंदू लड़की से शादी करने के लिए मुस्लिम शख्स ने छिपाई पहचान, राज खुलने के बाद हुआ फरार

यूपी के आजमगढ़ में रहने वाली एक हिंदू लड़की से एक मुस्लिम शख्स ने हिंदू रीति-रिवाज से एक मंदिर में शादी कर ली। मुस्लिम शख्स ने हिंदू व्यक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाई और फिर हिंदू लड़की से शादी कर ली। लड़की को शादी के बाद सच्चाई का पता तब चला जब वह उससे मिलने उसके घर गई। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर