Hindi Samachar 17 July: कोविड-19 टीकाकरण को लेकर भारत ने रविवार को नया कीर्तिमान रचते हुए 200 करोड़ से अधिक कोरोना टीका का डोज देने वाला दूसरा देश बन गया। दोपहर 12 बजे के आसपास भारत ने कोरोना टीके के 200 करोड़ के आंकड़े को पार किया। वहीं विपक्षी दलों ने रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों की राज्यपाल रहीं मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया। ये फैसला एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर हुई बैठक में लिया गया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
भारत ने फिर रचा इतिहास! COVID Vaccination में 200 करोड़ का आंकड़ा पार, 18 माह में पूरा हुआ लक्ष्य
कोरोना वायरस के टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) को लेकर भारत में रविवार (17 जुलाई, 2022) को नया कीर्तिमान रच गया। हमारा मुल्क दो अरब से अधिक कोरोना टीका के डोज देने वाला दूसरा मुल्क बन गया। दोपहर 12 बजे के आसपास भारत ने 200 करोड़ से अधिक खुराक में टीकाकरण के आंकड़े को पार कर लिया। पीएम मोदी ने इस बाबत ट्वीट किया, "भारत ने फिर इतिहास रचा है! वैक्सीन की 200 करोड़ खुराक का खास आंकड़ा पार करने पर सभी भारतीयों को बधाई। उन लोगों पर गर्व है, जिन्होंने भारत के टीकाकरण अभियान को पैमाने और गति में अद्वितीय बनाने में योगदान दिया। इसने कोविड के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत किया है।" पढ़ें पूरी खबर
मार्ग्रेट अल्वा होंगी उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार, शरद पवार ने किया ऐलान
भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष दलों की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा होंगी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से लिए गए इस निर्णय में 17 दल शामिल हैं। हमारी सामूहिक सोच है कि अल्वा मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। और तृणमूल कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी के समर्थन से वह कुल 19 पार्टियों की संयुक्त उम्मीदवार होंगी। शरद पवार ने कहा कि हम ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछली बार उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए हमारे संयुक्त उम्मीदवार का समर्थन किया था। शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि इस चुनाव में हम सब साथ हैं। अल्वा कांग्रेस की सीनियर नेता हैं। राजस्थान की राज्यपाल रह चुकी हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव 6 अगस्त को होगा। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। पढ़ें पूरी खबर
Chhattisgarh:कांग्रेस में फिर हलचल, मंत्री टीएस सिंह देव ने मंत्री के पद से दिया इस्तीफा, कांग्रेस पर उठाए सवाल-Video
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ तनातनी में फंसे राज्य सरकार के मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने शनिवार को पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने चार पन्ने के इस्तीफे में सिंहदेव ने संकेत दिया है कि उन्हें सरकार में दरकिनार किया जा रहा है, हालांकि वह अन्य चार मंत्रालयों का पदभार संभालते रहेंगे।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिंहदेव ने शनिवार को पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा दे दिया है। पढ़ें पूरी खबर
Punjab: जम्मू कश्मीर के बाद अब पठाकोट में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षाबलों ने की 46 राउंड फायरिंग
पाकिस्तान भारत के सीमावर्ती इलाकों में अपनी हरकतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू कश्मीर में रविवार को LOC के पास भारतीय जवानों की चौकस निगरानी के बाद पाकिस्तानी ड्रोन वापस चले गया था तो वहीं हरकत आज पाकिस्तान ने पठानकोट में की। पठानकोट के ढिंडा इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन दिखने के बाद सेना के जवानों ने तुरंत मुस्तैदी दिखाई और ड्रोन पर करीब 46 राउंड फायरिंग की जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया। पढ़ें पूरी खबर
Telangana: CM KCR ने बादल फटने की घटनाओं को अंतरराष्ट्रीय साजिश से जोड़ा, कही ये बात
देश के अधिकांश हिस्से इस समय भीषण बाढ़ और बारिश की चपेट में हैं। पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर तथा दक्षिण तक कई इलाके मानसूनी बारिश से परेशान हैं। जहां बाढ़ आने की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं तो वहीं पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद सड़क मार्ग ध्वस्त हो गए हैं तथा कई जगहों पर बादल फटने से आम लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं। अब बादल फटने की घटना को लेकर तेलांगना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने बड़ा बयान देते हुए इसे इंटनेशनल साजिश तक करार दे दिया है। पढ़ें पूरी खबर
बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज ने अचानक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, फेसबुक पोस्ट के जरिये किया ऐलान
बांग्लादेश के प्रमुख बल्लेबाज तमीम इकबाल ने रविवार को तत्काल प्रभाव से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। अनुभवी बल्लेबाज ने बांग्लादेश के तीसरे व अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज को चार विकेट से मात देने के बाद अपना फैसला सुनाया। तमीम इकबाल ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिये संन्यास की घोषणा की। 33 साल के बल्लेबाज ने लिखा, 'आज से मुझे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया हुआ मानिए। सभी का धन्यवाद।' पढ़ें पूरी खबर
ललित मोदी ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'केकड़े वाली मानसिकता से बाहर निकलने का समय है'
बिजनेसमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। उन्होंने लोगों को केकड़े की मानसिकता से बाहर निकलने का कहा है। रविवार को ललित मोदी ने एक लंबे नोट के साथ सुष्मिता और कई अन्य जानी-मानी हस्तियों के साथ अपनी तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'मीडिया मुझे ट्रोल करने के लिए इतना जुनूनी क्यों है, जाहिर तौर पर सिर्फ गलत टैगिंग के लिए... क्या कोई मुझे समझा सकता है। मैंने इंस्टा पर केवल 2 तस्वीरें शेयर कीं और सही टैग किया। मुझे लगता है कि हम अभी भी मिडिल युग में जी रहे हैं कि 2 लोग दोस्त नहीं हो सकते हैं और फिर अगर केमिस्ट्री सही है और समय अच्छा है तो जादू हो सकता है। मुझे लगता है क्योंकि हमारे देश में उनके लिए कोई जवाबदेह मुकदमा नहीं है, हर पत्रिका इसे ज्यादा से ज्यादा बनाने की पूरी कोशिश कर रही है।' पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।