Hindi Samachar 3 July: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले ही शिंदे सरकार की जीत हो गई है। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी नेता राहुल नार्वेकर ने महाविकास अघाड़ी सरकार के उम्मीदवार राजन साल्वी को मात दी। उधर उदयपुर में कन्हैयालाल के कत्ल के बाद सूबे का आक्रोश खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। हत्या के खिलाफ आज जयपुर में प्रदर्शन हुआ। वहीं हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में हैदराबाद को भाग्यनगर कहा। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
Maharashtra: फ्लोर टेस्ट से पहले शिंदे सरकार की अहम जीत, बीजेपी के राहुल नार्वेकर बने विधानसभा के नए स्पीकर
महाराष्ट्र में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोग से बनी सरकार के नेतृत्व में स्पीकर का चुनाव हुआ। इस चुनाव में भाजपा नेता राहुल नार्वेकर ने महाविकास अघाड़ी सरकार के उम्मीदवार राजन साल्वी को मात दी। उन्हें 164 वोट राहुल नार्वेकर को मिले वहीं राजन साल्वी को 107 मत मिले। चुनाव की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हुई और दोनों उम्मीदवारों के मतों की काउंटिंग हेड काउंटिंग के साथ शुरू हुई और सबसे पहले राहुल नार्वेकर के समर्थकों ने नंबर के साथ अपना नाम बताना शुरू किया। सबसे अधिक वोट राहुल नार्वेकर को मिले। पढ़ें पूरी खबर
Udaipur Murder: उदयपुर मर्डर के खिलाफ आज जयपुर में प्रदर्शन, हत्यारों को फांसी की मांग-VIDEO
उदयपुर में कन्हैयालाल के कत्ल के बाद सूबे का आक्रोश खत्म होने का नाम नहीं ले रही, हत्या के खिलाफ आज जयपुर में प्रदर्शन हुआ, जयपुर में हिंदू संगठनों ने स्टैच्यू सर्कल पर हनुमान चालीसा का पाठ किया, वहीं आज धौलपुर में बंद का भी ऐलान किया गया था, प्रदर्शन में हज़ारों की संख्या में बैनर और पोस्टर लेकर लोग शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर
हैदराबाद में बोले PM मोदी- तेलंगाना में भी लोग BJP की डबल इंजन वाली सरकार का मार्ग प्रशस्त कर रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग अपनी मेहनत के लिए जाने जाते हैं। राज्य के लोगों में बहुत प्रतिभा है। तेलंगाना अपने इतिहास और संस्कृति के लिए भी जाना जाता है, इसकी कला और वास्तुकला हम सभी के लिए गर्व का विषय है। पिछले 8 वर्षों में हमने गरीबों, दलितों, पिछड़े और आदिवासी लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न नीतियां शुरू की हैं। इसलिए समाज के सभी वर्गों के लोगों का हमारी सरकार और उसकी नीतियों पर भरोसा बढ़ा है। अन्य राज्यों में भी हमने देखा है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने लोगों का उसमें विश्वास बढ़ाया है। तेलंगाना में भी लोग भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
PM मोदी ने हैदराबाद को भाग्यनगर कहा, बोले- हैदराबाद में सरदार पटेल ने एक भारत का नारा दिया था
हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में हैदराबाद को भाग्यनगर कहा। पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल ने हैदराबाद में एक भारत का नारा दिया था। पीएम मोदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समापन के मौके पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होने कहा कि हम सिर्फ पार्टी के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए काम करते हैं, जो गलतियां दूसरे दलों ने की वो आप नहीं करिए। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि हैदराबाद भाग्यनगर है जो हम सभी के लिए एक अहमियत रखता है। अखंड भारत की नींव सरदार पटेल ने रखी थी और अब इसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी भाजपा की है। पढ़ें पूरी खबर
Manipur Landslide: मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हुई, 25 लोग अभी भी लापता
पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण स्थल पर भूस्खलन में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 37 हो गई। रविवार को तीन और शव बरामद किए गए। वहीं लापता 25 लोगों के लिए तलाशी अभियान जारी है। एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार रात से तुपुल इलाके में भारी बारिश और ताजा भूस्खलन से तलाशी अभियान प्रभावित हुआ है। मलबे के नीचे से अब तक 37 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर
मैदान पर भिड़े विराट कोहली और जॉनी बेयर्स्टो, वीडियो हुआ वायरल
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली आक्रामक अंदाज में नजर आए। दिन के खेल के पहले सत्र के शुरुआती ओवरों में ही विराट कोहली जॉनी बेयर्स्टो भिड़ गए। मामला काफी देर तक चला और अंत में अंपायर्स को इसे शांत कराने के लिए दखल देना पड़ा। ये वाकया इंग्लैंड की पारी के 32वें ओवर की पहली गेंद के बाद हुआ। स्लिप पर खड़े विराट कोहली से बेयर्स्टो ने कुछ कहा जिसका जवाब देने विराट आगे आए और बेयर्स्टो के पास क्रीज तक पहुंच गए। विराट के चेहरे पर गुस्सा साफ दिखाई पड़ रहा था और वो लगातार कुछ कह रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
Kaali: फिल्म में मां काली का ऐसा पोस्टर देख भड़के लोग, उठने लगी फिल्म मेकर लीना को अरेस्ट करने की मांग
सोशल मीडिया पर अब भारतीय फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई को खूब ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर सामने आया जिसे देखने के बाद लोग भड़क गए। इस भड़कीले पोस्टर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म मेकर को ट्रोल करना शुरू कर दिया और ट्विटर पर #arrestleenamanimekalai ट्रेंड करने लगा। जैसे ही यह पोस्टर सामने आया वैसे ही कई लोगों ने मेकर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया। हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए लीना मणिमेकलई को ट्रोल किया जा रहा है और उनका विरोध हो रहा है। यहां जानिए आखिर पोस्टर में ऐसा क्या है जिसकी वजह से लोग इतना भड़क गए और लीना मणिमेकलई को ट्रोल करने लगे। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।