Hindi Samachar 27 जुलाई: मिथुन चक्रवर्ती ने 21 टीएमसी एमएलए के समर्थन का किया जिक्र, सोनिया गांधी से तीसरे दौर की पूछताछ

Hindi Samachar 27 July, 2022: देश और दुनिया में बुधवार को क्या कुछ खास हुआ एक नजर। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

NEWS WRAP 27 July 2022
Hindi Samachar 27 जुलाई: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें 

Hindi Samachar 27 July: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से तीसरे दौर की पूछताछ हुई। उन्होंने भी मोतीलाल वोरा का नाम लेते हुए कहा कि पैसों के लेनदेन की जानकारी उनको ही थी। इसके साथ ही मिथुन चक्रवर्ती ने यह कह कर सनसनी फैला दी कि टीएमसी के 28 विधायक उनके साथ है तो दिल्ली हाईकोर्ट ने सत्येंद्र जैन प्रकरण पर अरविंद केजरीवाल सरकार पर तंज कसा है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 
 

टीएमसी ने मिथुन चक्रवर्ती को बताया मानसिक रूप से बीमार, 38 विधायकों से संपर्क का किया है दावा

बंगाल की सियासत इस समय चर्चा के केंद्र में है। सीएम ममता बनर्जी के खास सहयोगियों में से एक पार्थ चटर्जी ईडी की हिरासत में है। वो 2016 में एसएससी घोटाले का सामना कर रहे हैं। पार्थ चटर्जी की जब गिरफ्तारी हुई तो ममता बनर्जी की तरफ से बयान आया लेकिन उनके बयान में वो गरमी नहीं दिखाई दी। इन सबके बीच पश्चिम बंगाल के कद्दावर बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि क्या आप मुझसे ब्रेकिंग न्यूज सुनना चाहते हैं। इस समय टीएमसी के 38 विधायकों के साथ उनके बेहतर संबंध हैं, यही नहीं उनमें से 21 तो सीधे उनके संपर्क में हैं। पढ़ें पूरी खबर

तीसरे राउंड में सोनिया से हुई 3 घंटे पूछताछ, नया समन नहीं

नेशनल हेराल्ड मामले में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीन घंटे की पूछताछ हुई। जांच एजेंसी ने आगे की पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को समन जारी नहीं किया है। मंगलवार को उनसे छह घंटे की पूछताछ हुई। सूत्रों के मुताबिक सोनिया से जांच अधिकारियों ने 50 से ज्यादा सवाल पूछे। समझा जाता है कि मामले में ईडी ने अपनी पूछताछ पूरी कर ली है। पढ़ें पूरी खबर

सत्येंद्र जैन को हटाने के लिए नहीं कह सकते, सरकार सोचे क्या करना चाहिए, दिल्ली हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी


दिल्ली हाईकोर्ट का सत्येंद्र जैन पर बड़ी टिप्पणी की है। अदालत ने कहा कि वो सरकार से तो उन्हें हटाने के लिए नहीं कह सकते। लेकिन सरकार को सोचना होगा कि क्या इस तरह का शख्स मंत्रिमंडल का हिस्सा बना रह सकता है। दिल्ली के सीएम को सोचने की जरूरत है कि क्या सत्येंद्र जैन को सरकार का हिस्सा बना रहना चाहिए। अदालत ने टिप्पणी करते हुए क्रिमिनल बैकग्राउंड जैसे शब्द का इस्तेमाल किया। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपील की है कि जैन की स्वास्थ्य जांच दिल्ली सरकार के अस्पताल की जगह केंद्र सरकार के नियंत्रण वाले अस्पतालों जैसे एम्स या सफदरजंग में हो। पढ़ें पूरी खबर

अर्पिता मुखर्जी के एक और घर पर ईडी के छापे, वहां भी मिले बड़ी मात्रा में कैश

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की आरोपी अर्पिता मुखर्जी के एक और घर से कैश मिला। बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुए हैं। ये कैश ईडी के छापे में मिले हैं। पहले घर 21 करोड़ के कैश मिले थे। अर्पिता मुखर्जी ममता बनर्जी के मंत्री4 पार्थ चटर्जी की करीबी हैं। ईडी कैश गिनने वाली मशीन लेकर पहुंची। ब्लगेरिया के फ्लैट से कैश बरामद हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर

ED के हक में SC का फैसला, PMLA के तहत गिरफ्तारी के अधिकार को सही ठहराया

सुप्रीम कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारों में कटौती करने के लिए दायर याचिकाएं खारिज हो गई हैं। 242 लोगों ने पीएमएलए के तहत ईडी को मिले गिरफ्तारी के अधिकार सहित उसके कुछ अन्य प्रावधानों को चुनौती देते हुए उन्हें रद्द करने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपने फैसले में कहा कि पीएमएलए (PMLA) के तहत जांच एजेंसी को मिला गिरफ्तारी का अधिकार सही है और वह मनमाना नहीं है। शीर्ष अदालत ने कहा कि ईडी पीएमएलए के तहत संपत्तियों को जब्त कर सकती है और पूछताछ के लिए किसी को भी समन जारी कर सकती है। अदालत ने कहा कि ईडी को दिया गया बयान सबूत माना जाएगा और 2018 में किया गया संशोधन सही है।  पढ़ें पूरी खबर

SpiceJet पर DGCA की बड़ी कार्रवाई, 50 प्रतिशत उड़ानों पर रोक

डीजीसीए ने स्पाइसजेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए  50 प्रतिशत उड़ानों पर रोक लगाई। विमानन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को स्पाइसजेट को 8 सप्ताह की अवधि के लिए अपनी अधिकतम 50 प्रतिशत उड़ानें संचालित करने का आदेश दिया, जिन्हें गर्मियों के कार्यक्रम के लिए मंजूरी दी गई थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 6 जुलाई को स्पाइसजेट को 19 जून से उसके विमान में तकनीकी खराबी की कम से कम 8 घटनाओं के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया था। पढ़ें पूरी खबर

कुछ इस तरह डिजाइन किया जाएगा सीजन 16 में बिग बॉस का घर, लीक हुई नए थीम की तस्वीरें 

सलमान खान जल्द ही अपने सबसे काॅन्ट्रोवर्शियल टीवी शो बिग बॉस के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। दर्शक इस टीवी रियलिटी शो को देखने के लिए बेताब हैं। जैसे ही यह खबर सामने आई कि जल्द ही टीवी पर बिग बॉस 16 आने वाला है वैसे ही लोग यह जानने के लिए बेकरार हो गए कि इस बार इस शो के कंटेस्टेंट्स‌ कौन होंगे और घर का थीम कैसा होगा। ऐसे में सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस 16 का घर एक्वा थीम पर आधारित होगा। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर