नयी दिल्ली: हर दिन कोरोना के डर के साए में जीती दुनिया में दो बरस पहले इन्हीं दिनों में कोरोना ने अपने पांव पसारना शुरू किया था और धीरे धीरे विकराल रूप धारण करता गया। भारत में 17 अप्रैल 2020 को देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 14,000 के करीब पहुंच गए थे और गुजरात ऐसा छठा राज्य बन गया, जहां एक हजार से अधिक मामले पाये गए। यह सिलसिला हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता रहा।
पिछले बरस की बात करें तो 17 अप्रैल 2021 को लगातार तीसरे दिन देश में कोविड संक्रमण के दो लाख से अधिक मामले सामने आए थे। ऑक्सीजन और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण देशभर में हाहाकार मचा हुआ था और हर तरफ सिर्फ मौत और तबाही का मंजर था। देश में कोविड-19 रोगियों की संख्या 1.50 करोड़ और मृतकों की संख्या 1.75 लाख के करीब पहुंच गई।
इस तारीख से जुड़ी अन्य घटनाओं की बात करें तो इंडोनेशिया के इतिहास में 17 अप्रैल के दिन को किसी बुरे सपने की तरह याद किया जाता है। 1815 में 17 अप्रैल के दिन वहां का तमबोरा ज्वालामुखी धमाके के साथ फट गया। देश के सुमबवा द्वीप पर स्थित यह ज्वालामुखी सैकड़ों साल से शांत पड़ा था, लेकिन पांच अप्रैल को इसमें अचानक से कंपन होने लगा और 17 अप्रैल को इसमें भयंकर विस्फोट हुआ। घटना में करीब एक लाख लोग मारे गए।
देश दुनिया के इतिहास में 17 अप्रैल की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1799 : रंगपतनम की घेराबंदी शुरू। 4 मई को टीपू सुल्तान की मौत के साथ इसका अंत हुआ।
1941 : द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूगोस्लाविया ने जर्मनी के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
1946 : सीरिया ने फ्रांस से आजादी मिलने की घोषणा की।
1947: श्रीलंका के महानतम खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन का जन्म।
1971 : मिस्र, लीबिया और सीरिया ने मिल कर यूनाइटेड अरब स्टेट बनाने के लिए संघ का गठन किया।
1975 : भारत के दूसरे राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन का निधन।
1977 : स्वतंत्र पार्टी का जनता पार्टी में विलय।
1982 : कनाडा ने संविधान अपनाया।
1982 : अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया।
1983 : एसएलवी 3 राकेट ने दूसरे रोहिणी उपग्रह को पृथ्वी की निकट कक्षा में स्थापित किया।
1986 : नीदरलैंड और सिसली के बीच युद्ध की स्थिति को खत्म करने की घोषणा करते हुए शांति बहाल।
1993 अंतरिक्ष यान एसटीएस-56 डिस्कवरी धरती पर वापस लौटा।
2020 : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 14000 के करीब। गुजरात ऐसा छठा राज्य बना जहां कोविड मरीजों की संख्या का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंचा।
2021 : देश में कोविड-19 के 2.34 लाख नए मामले सामने आए। यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में एक दिन में महामारी के दो लाख से अधिक मामले सामने आए।
कोविड-19 रोगियों की संख्या 1.50 करोड़ और मृतकों की संख्या 1.75 लाख के करीब पहुंची।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।