26 अगस्त: समाज पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाली मदर टेरेसा का जन्मदिन

देश
भाषा
Updated Aug 26, 2020 | 06:00 IST

26 August in History:साल 1910 में भारत रत्न से सम्मानित मदर टेरेसा का जन्म हुआ था वहीं 1982 में नासा ने टेलीसेट-एफ का प्रक्षेपण किया था, इसके अलावा 1303 मेंअलाउद्दीन ख़िलजी ने चित्तौड़गढ़ पर क़ब्ज़ा किया था।

history of august 26 Mother Teresa's Birthday
आज ही के दिन 1910 में भारत रत्न से सम्मानित मदर टेरेसा का जन्म हुआ था 
मुख्य बातें
  • 1982 में नासा ने टेलीसेट-एफ का प्रक्षेपण किया
  • 1910 में भारत रत्न से सम्मानित मदर टेरेसा का जन्म
  • 1303 में अलाउद्दीन ख़िलजी ने चित्तौड़गढ़ पर क़ब्ज़ा किया

नयी दिल्ली: बीसवीं सदी में जन्म लेने वाले लोगों को सदा इस बात का गुरूर रहेगा कि उन्होंने उस दौर में सांस ली है, जिस दौर में मदर टेरेसा जैसी महान विभूति इस दुनिया में थीं। 26 अगस्त 1910 की तारीख इतिहास में भारत रत्न मदर टेरेसा के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है।

देश दुनिया के इतिहास में 26 अगस्त की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा निम्नलिखित है:-

1303 : अलाउद्दीन ख़िलजी ने चित्तौड़गढ़ पर क़ब्ज़ा किया।
1541 : तुर्की के सुलतान सुलेमान ने बुडा और हंगरी को अपने कब्जे में किया।
1910 : भारत रत्न से सम्मानित मदर टेरेसा का जन्म।
1914 : बंगाल के क्रांतिकारियों ने कलकत्ता में ब्रिटिश बेड़े पर हमला कर 50 माउजर और 46 हज़ार राउंड गोलियाँ लूटी।
1982 : नासा ने टेलीसेट-एफ का प्रक्षेपण किया।
1988 : म्यांमार की अहिंसावादी नेता आंग सान सू ची मोर्चा लेकर रंगून पहुंचीं।
2002 : दक्षिण अफ़्रीका के जोहानिसबर्ग शहर में दस दिवसीय पृथ्वी सम्मेलन शुरू।
2007 : पाक-अफ़ग़ान सीमा पर अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने 12 तालिबानियों को मार गिराया।
2015 : अमेरिका के वर्जीनिया में दो पत्रकारों की गोली मारकर हत्या।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर