गृह मंत्री शाह ने अधिकारियों संग की हाई लेवल मीटिंग, मौजूदा खतरे और उभरती सुरक्षा चुनौतियों की हुई समीक्षा

गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। सुरक्षा चुनौतियों और उभरते खतरों को लेकर बुलाई गई इस बैठक में सुरक्षा एजेंसियों तथा खुफिया विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Home Minister Amit Shah conducted a high-level security meeting today
मौजूदा खतरे और उभरती सुरक्षा चुनौतियों पर शाह ने की अहम बैठक 
मुख्य बातें
  • शाह ने देश में मौजूदा खतरे के परिदृश्य और उभरती सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा की
  • सुरक्षा, खुफिया एजेंसियों, सशस्त्र बलों की खुफिया इकाइयों के प्रमुख शामिल हुए बैठक में
  • गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई सुरक्षा समीक्षा में वैश्विक आतंकवादी खतरे, आतंकी वित्तपोषण पर चर्चा

नई दिल्ली: देश में मौजूदा खतरों से निपटने और उभरती सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की। गृह मंत्रालय के मुताबिक बैठक में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों, सीएपीएफ, सशस्त्र बलों के खुफिया विंग, राजस्व और वित्तीय खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों ने भाग लिया। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।

इनकी हुई समीक्षा

गृह मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरान बैठक में आतंकवाद और वैश्विक आतंकी समूहों, नार्को-आतंकवाद, संगठित अपराध-आतंकवादी गठजोड़, साइबर स्पेस के अवैध उपयोग के निरंतर खतरों पर प्रकाश डालते हुए, गृह मंत्री ने सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करने में केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और तालमेल की आवश्यकता पर जोर दिया। होम मिनिस्ट्री के मुताबिक, शाह ने देश में मौजूदा खतरे के परिदृश्य और उभरती सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा की।

सावधान! 'फ्री ओमिक्रॉन टेस्ट' के नाम पर हो रही है ऑनलाइन ठगी, कहीं आपके पास भी तो नहीं आया मैसेज
 

यह भी पढ़ें: Ajay Misra: अजय मिश्र के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष, मंत्रालय में सरकारी काम निपटाते नजर आए गृह राज्य मंत्री 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर