राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहने वाले घोड़े को मिला चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कॉम्मेडेशन कार्ड

भारत के राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहने वाले घोड़े को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ COMMENDATION Card से सम्मानित किया गया।

Horses living in President's security unit received Chief of Army Staff Commendation Card
राष्ट्रपति के घोड़े को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कॉम्मेडेशन कार्ड 

भारत में राष्ट्रपति का पद सबसे सर्वोच्च माना जाता है, इसलिए उनकी सुरक्षा भी काफी खास तरीके से होती है। राष्ट्रपति की सुरक्षा में खास यूनिट लगाई जाती है और इसके जवान भी काफी खास होते हैं। उनकी सुरक्षा में जो सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं उन्‍हें प्रेसीडेंट्स बॉडी गार्ड्स यानी पीबीजी कहते हैं। यह भारतीय सेना की घुड़सवार रेजीमेंट का हिस्‍सा होती है। 
राष्ट्रपति की सुरक्षा करने वाली पीबीजी के लिए एक खास साल है।

 पीबीजी ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है जिसमें इस बार आर्मी डे के मौके पर पहली बार एक घोड़े को (pbg में)  चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ COMMENDATION Card दिया गया है। विराट रेजिमेंट का पहला परेड का ऐसा घोडा है जिसे उसकी निस्वार्थ व उत्कृष्ट सेवा के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ COMMENDATION Card से सम्मानित किया गया। 

विराट, अपने नाम के अनुरूप बहुत ही वरिष्ठ, अनुशासित और आकर्षक कदकाठी का है। उसकी इन्ही योग्यता और उम्दा गुणों से प्रभावित होकर कमांडेंट चार्जर चयनित किया गया। यह सौभाग्य रेजिमेंट के चुनिदा घोड़ों को ही प्राप्त हुआ है।

विराट चार्जर के रूप में माननीय राष्ट्रपति जी को पिछले 13 वर्षों से Republic Day Parade, Beating the Retreat Ceremony, राष्ट्रपति जी द्वारा ओपनिंग एड्रेस ऑफ पार्लियामेंट और अलग अलग देशों के Head of States के स्वागत समारोह में शामिल हुआ हैं।

 विराट ने पूर्व राष्ट्रपति जिसमे श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, स्वर्गीय श्री प्रणब मुखर्जी और वर्तमान राष्ट्रपति जी श्री राम नाथ कोविंद को अनुग्रह और गरिमा से सरमोनिअल परेड्स पर Escort करने का गौरव प्राप्त हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर